Nissan का ऐलान, अगले साल तक 7 सीटर MPV और कॉम्पैक्ट SUV की होगी बाजार में एंट्री; EV पर भी फोकस
ऑटो सेक्टर में बड़ी गाड़ियों का डिमांड काफी बढ़ा है. इसी तर्ज पर कंपनियां अब बड़ी गाड़ी बनाने पर ध्यान दे रही हैं. उसी कड़ी में निसान इंडिया ने अगले साल की अपनी तमाम लॉन्चिंग को लेकर टाइमलाइन भी शेयर किया है.
Nissan to launch MPV SUV: जापान की व्हीकल मैन्युफैक्चर कंपनी ने रविवार को अपने आगामी लॉन्च को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की आखिरी तिमाही में भारत में सात सीटों वाला मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) और 2026-27 की अप्रैल-जून तिमाही के अंत में 5 सीटों वाली कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले भी कंपनी भारत में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने का ऐलान कर चुकी है. इसमें निसान ने पहले मौजूदा मैग्नाइट और एक्स-ट्रेल के अलावा सात-सीटर बी-एमपीवी और दो कॉम्पैक्ट लॉन्च करने की घोषणा की थी.
आने वाले मॉडल्स का क्या है टाइमलाइन?
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, मैं स्पष्ट रूप से कह दूं कि हम केवल एसयूवी पर ध्यान केंद्रित नहीं करेंगे. इनमें जापानी डीएनए और बहुत मजबूत निसान तकनीके होंगी. अब हम नए लॉन्च का समय साझा करने के लिए तैयार हैं. बी-एमपीवी सात सीटर, इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में आने वाला है. वहीं सी-एसयूवी (5 सीटर) वित्त वर्ष 2026-27 के पहली तिमाही के अंत में आएगी. इससे इतर, वत्स ने कहा कि सात-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च की समयसीमा बाद में घोषित की जाएगी. इससे इतर, कंपनी भारतीय बाजार के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक वाहन पर भी काम कर रहा है और इसे 2026-27 वित्त वर्ष में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
विस्तार पर भी हो रहा काम
वत्स ने मीडिया से बात करते हुए अपने विस्तार की भी प्लानिंग को साझा किया. उन्होंने कहा कि निसान देश में अपने नेटवर्क का विस्तार करने पर भी विचार करेगा. उन्होंने कहा, वर्तमान में हमारे पास 282 टच पॉइंट (159 शोरूम और 123 वर्कशॉप) हैं. हम विस्तार करना शुरू कर रहे हैं. हम इस वित्तीय वर्ष में करीब 35-40 टन पॉइंट और अगले वित्तीय वर्ष में 50 और जोड़ने पर विचार कर रहे हैं. हाल ही में एक रिलीज में कंपनी ने कहा था कि उसकी 2025-26 की योजना के तहत उसका टारगेट घरेलू बिक्री और निर्यात को तिगुना करके हर साल 1 लाख करना है.