नितिन गडकरी का ऐलान, अगले 6 महीने में क्या सस्ते होंगे EV?

देश के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ईवी वाहनों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले 6 महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल गाड़ियों के सामान हो जाएंगी, जिससे देश में ईवी की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी. 32 वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10 वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि देश ईवी पर ज्यादा से ज्याादा फोकस कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी ईवी लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आने वाले 6 महीनों में आपको बड़ा लाभ मिल सकता है. क्यों कि हो सकता है फ्यूचर में ईवी वाहनों की कीमतों में कमी आ जाएं. सरकार लगातार ईवी वाहनों की कीमतों में कमी लाने का लगातार प्रयास कर रही है. यही कारण है कि इसी कड़ी में अगले 6 महीनों में EV के दाम घटने के आसार हैं. ऐसे में आइए पूरी जानकारी वीडियों के माध्यम से जानें.