अब करें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग टैक्सी की सवारी, जानें क्या है खासियत

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और बेहतरीन माइलेज के साथ, Maruti Suzuki Dzire Tour S भारत की सबसे सुरक्षित और फ्यूल एफिशिएंट टैक्सी बन सकती है. अगर आप सेफ्टी और एफिशिएंसी दोनों चाहते हैं, तो यह टैक्सी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.

अब करें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग टैक्सी की सवारी

5-Star Safety Rating Taxi: अभी तक जब आप कोई भी टैक्सी बुक करते हैं तो आपको ऐसी गाड़ियां देखने को मिलती हैं. जिनकी सेफ्टी उतनी खास नहीं होती और ये कई सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरतीं. क्योंकि ये कार सेफ्टी से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी पर ज्यादा ध्यान देती है. लेकिन अब आप 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टैक्सी की सवारी कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Suzuki Dzire Tour S की जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था और अब यह ओला और ऊबर जैसे प्लेटफॉर्म पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है. तो चलिए जानते हैं देश की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टैक्सी के बारे में.

Dzire Tour S की कीमत

Maruti Suzuki Dzire Tour S एक कमर्शियल-स्पेक कार है, जो अफोर्डेबल और सेफ्टी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इसका पेट्रोल वेरिएंट मुंबई में ऑन-रोड प्राइस 7.53 लाख रुपये है, जबकि CNG वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये है.

Dzire Tour S के फीचर्स

यह गाड़ी कमर्शियल-स्पेक है, इसलिए इसमें अलॉय व्हील्स, रियर डिफॉगर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं. लेकिन सेफ्टी के मामले में Maruti ने कोई समझौता नहीं किया है. इसमें 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, ABS के साथ EBD, ESC, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी ने BNCAP टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जो इसे सबसे सेफ टैक्सियों में से एक बनाता है.

ये भी पढ़ें- Tesla के लिए सिरदर्द बनी BYD, 5 मिनट चार्जिंग का क्या तोड़ निकाल पाएंगे मस्क, देखें किसकी कार में कितना दम

24 kmpl की माईलेज

Tour S में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 80 bhp पावर और 112 Nm टॉर्क जनरेट करता है. CNG वेरिएंट 69 bhp पावर और 102 Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 24.69 kmpl और CNG वेरिएंट की माइलेज 22.72 km/kg है.