इस इलेक्ट्रिक कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, लॉन्च करेगी 4 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

ओबेन इलेक्ट्रिक नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने अगले छह महीनों में चार नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है. अगर कीमत की बात करें तो  इसकी कीमत 60,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक होगी.

ओबेन इलेक्ट्रिक Image Credit: oben electric

देश के भीतर इलेक्ट्रिक वाहन का चलन तेजी से बढ़ रहा है. भारत सरकार भी लगातार कोशिश कर रही है कि इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा हो सके. लोग डीजल और पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करें. ऐसे में घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं की संख्या भी काफी तेजी बढ़ रही है. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की तैयारी में है.

कंपनी ने अगले छह महीनों में चार नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है. अगर कीमत की बात करें तो  इसकी कीमत 60,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक होगी. यह कदम ओबेन के कस्टमर के लिए किफायती इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करना है. मेक इन इंडिया के तहत ओबेन इलेक्ट्रिक अत्याधुनिक, टिकाऊ विकल्प प्रदान करके ईवी बाजार में क्रांति लाने की तैयारी में है. नए मॉडल दोपहिया क्षेत्र को टारगेट करेंगे. जो मोटरसाइकिल बाजार के 70 प्रतिशत पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

इन बाइक्स को डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तरह ही डिज़ाइन किया गया है. साथ ही LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी तकनीक जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं. टिकाऊपन और गर्मी के लिए जानी जाने वाली ये बैटरियां भारत की मौसम को आसानी से सह सकता है. ओबेन इलेक्ट्रिक की संस्थापक और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, “हम मानते हैं कि अपने नए मॉडलों के साथ, हम ईवी बाजार की पूरी क्षमता को अनलॉक करने और सभी के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं.”

ओबेन इलेक्ट्रिक की योजना साल के अंत तक 12 से ज़्यादा बड़े शहरों में 60 से ज़्यादा शोरूम खोलने की है. कंपनी की वृद्धि सरकार की मेक इन इंडिया पहल के साथ जुड़ी हुई है, जो देश के हर कोने में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देती है. केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लोगों से लगातार अपील कर रहे है कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करें.