Ola ने स्कूटर सर्विस के लिए थमाया 90000 का बिल, ग्राहक ने उठाया हथौड़ा, और फिर…
अब तक ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने इस घटना पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर यूजर्स के बीच बहस जारी है.
हाल ही में Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक ग्राहक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति शोरूम के बाहर अपनी नीले रंग की स्कूटर को हथौड़े से तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस व्यक्ति का दावा है कि उसने यह स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक के एक शोरूम से खरीदी थी. ग्राहक ने बताया कि एक महीने पहले उसने अपनी स्कूटर को सर्विसिंग के लिए शोरूम में दिया था और जब स्कूटर की सर्विसिंग पूरी हुई, तो उसे 90,000 रुपए का बिल थमाया गया. इससे नाराज होकर उसने शोरूम के बाहर अपनी स्कूटर को हथौड़े से तोड़ना शुरू कर दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. कई यूजर्स ने ओला इलेक्ट्रिक और उनकी सर्विसिंग को लेकर आलोचना की. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को कॉमेडियन कुणाल कामरा को भी टैग किया, जो पहले ओला इलेक्ट्रिक की खराब सर्विस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था.
कंपनी की प्रतिक्रिया
अब तक ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने इस घटना पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर यूजर्स के बीच बहस जारी है. एक यूजर ने लिखा, “दुख की बात है कि यह एक वास्तविकता है. ओला की सर्विस बहुत खराब है और बिल बहुत ज्यादा होते हैं. पेट्रोल स्कूटर या बाइक खरीदने से बेहतर है कि आप ओला की सेवाएं न लें.
वहीं, कुछ दूसरे यूजर्स ने इस घटना को निराधार बताया और कहा कि इस शख्स को अपने सर्विसिंग बिल को सार्वजनिक रूप से दिखाने के बजाय उसे तोड़ना ठीक नहीं . कई यूजर्स ने तो यह भी दावा किया कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ओला की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या लिखा था कुणाल कामरा ने ?
कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कई स्कूटर्स मरम्मत के लिए खड़े थे. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “क्या भारतीय कंज्यूमर्स के पास आवाज है? क्या वे यही डिजर्व करते हैं? 2-व्हीलर, कई दिहाड़ी मजदूरों की लाइफलाइन है.” इस पोस्ट में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी टैग किया और सवाल किया कि क्या भारतीय इसी तरह ईवी का उपयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों की दी गुड न्यूज, अब हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन