Ola Electric को 73.74 करोड़ रु का PLI इंसेंटिव, पहली दोपहिया EV कंपनी जिसे स्कीम का मिला फायदा

Ola Electric भारत की पहली दोपहिया EV निर्माता बनी, जिसे PLI स्कीम के तहत 73.74 करोड़ का इंसेंटिव मिला. सरकार की इस योजना का उद्देश्य घरेलू EV निर्माण को बढ़ावा देना और आयात पर निर्भरता कम करना है. Ola Electric की 28 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी है और यह भारत की EV क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा रही है.

Ola Electric को मिला 73.74 करोड़ रुपये PLI इंसेंटिव Image Credit: Getty image

Ola Electric ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह देश की पहली दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन गई है, जिसे ऑटोमोटिव और ऑटो कंपोनेंट के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत इंसेंटिव मिला है. कंपनी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 73.74 करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया गया है. यह जानकारी कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है.

PLI स्कीम क्या है?

भारत सरकार ने सितंबर 2021 में PLI-ऑटो स्कीम लॉन्च की थी. इस योजना का उद्देश्य ऑटोमोबाइल सेक्टर में घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा , आधुनिक और स्वच्छ मोबिलिटी समाधान विकसित करना और आयात पर निर्भरता कम करना है. इस स्कीम का कुल बजट 25,938 करोड़ रुपये है, जो पांच वर्षों तक लागू रहेगा.

EV सेक्टर में सक्रिय है Ola

Ola Electric भारत में EV सेक्टर में सबसे आगे है. इसकी प्रमुख Ola S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर देशभर में लोकप्रिय हो चुके हैं. कंपनी ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D), बैटरी इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग में बड़े निवेश किए हैं.

सबसे बड़ी EV फैक्ट्री

कंपनी की Ola Futurefactory दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन प्रोड्क्शन यूनिट में से एक है. यह मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने और भारत को ग्लोबल EV सप्लाई चेन में प्रमुख खिलाड़ी बनाने में मदद कर रही है.

ये भी पढ़ें- Honda Amaze, City और Elevate पर 1 लाख तक की छूट, जानें क्या है ऑफर

EV मार्केट में Ola की मजबूत पकड़

वर्तमान में Ola Electric भारत की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार की अग्रणी कंपनी है. कंपनी की मार्केट शेयर 28 फीसदी है, जो इसे इस क्षेत्र में सबसे बड़ा ब्रांड बनाता है.PLI योजना के तहत सरकार घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ाने, आयात पर निर्भरता घटाने और भारत को वैश्विक EV हब बनाने का लक्ष्य रखती है. Ola Electric की सफलता अन्य मैन्युफैक्चर को भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करेगी.

भारत के EV भविष्य को मजबूत करेगी

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने और EV इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की कोशिशें तेज हो रही हैं. Ola Electric की यह उपलब्धि देश में स्वच्छ और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.