रास्ते पर दौड़ेगा सोने का स्कूटर, इतिहास रचने जा रहा Ola; जानें सारी डिटेल्स

ओला इलेक्ट्रिक ने स्पेशल लिमिटेड एडिशन S1 प्रो सोना लॉन्च किया है.आपके पास इसे जीतने का मौका भी है.ओला S1 प्रो सोना का डिजाइन ओला S1 प्रो जैसा ही है. ओला इलेक्ट्रिक इस साल के अंत तक पूरे देश में विस्तार करेगी. इसमें 3200 नए स्टोर बनाए जाएंगे.

ओला S1 प्रो सोना Image Credit: x.com/bhash/

ओला इलेक्ट्रिक हमेशा ही सरप्राइज करने के लिए जानी जाती है. इस बार कंपनी ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. अपनी फ्लैगशिप स्कूटर को और भी दमदार अंदाज में पेश किया है. बेंगलुरु स्थित इस ईवी स्कूटर कंपनी ने एक स्पेशल लिमिटेड एडिशन S1 प्रो सोना लॉन्च किया है. जैसा कि नाम से ही मालूम होता है कि यहां गोल्ड की बात हो रही है. जी हां, यह स्कूटर सोने की है. साथ ही, आपके पास इसे जीतने का मौका भी है. तो आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है और कैसे आप इस स्कूटी को पा सकते हैं.

ओला S1 प्रो सोना: क्या है खास

ओला S1 प्रो सोना का डिजाइन ओला S1 प्रो जैसा ही है. इसमें फ्रंट ब्रेक लीवर, रियर व्यू मिरर, पिलियन ग्रैब रेल, फुटपेग, और साइड स्टैंड सहित बॉडी के कई हिस्सों पर असली 24K गोल्ड प्लेटिंग मिलती है. इसके अलावा, इसमें गोल्ड फिनिश “OLA” लेटरिंग और हिंदी में “सोना” बैजिंग दी गई है. इसमें गोल्डन थीम वाला डैशबोर्ड भी शामिल है. इस स्कूटर में 11 kW की मिड-शिप माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो बैटरी से चलती है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 195 किलोमीटर की रेंज देती है.

कैसे मिलेगा स्कूटर

नया S1 प्रो सोना लिमिटेड मॉडल है, जिसे कंपनी ने अपने सेल्स और सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने के उद्देश्य से लॉन्च किया है. हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि ओला इलेक्ट्रिक इस साल के अंत तक पूरे देश में विस्तार करेगी. इसमें 3200 नए स्टोर बनाए जाएंगे, जो ज्यादातर टियर-2 और टियर-3 शहरों में होंगे. ये सभी नए स्टोर 25 दिसंबर 2024 को एक साथ चालू हो जाएंगे.

इसी विस्तार स्कीम के तहत, ओला इलेक्ट्रिक “ओला सोना प्रतियोगिता” आयोजित कर रही है. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को S1 प्रो सोना जीतने का मौका मिलेगा. आपको बस अपने नजदीकी ओला ब्रांड स्टोर के बाहर ओला S1 प्रो की रील या फोटो पोस्ट करनी होगी और कंपनी को #OlaSonaContest के साथ टैग करना होगा. इसके बाद, 25 दिसंबर को सभी ओला ब्रांड स्टोर्स में “स्क्रैच एंड विन” प्रतियोगिता के जरिए लिमिटेड एडिशन S1 प्रो सोना जीतने का मौका मिलेगा.