Ola Electric का होली ऑफर, S1 रेंज पर 26,750 रुपये तक की छूट, जानें कब तक उठा सकते हैं फायदा

Ola Electric ने होली फ्लैश सेल 2025 की घोषणा की, जिसमें S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 26,750 रुपये तक की छूट और 10,500 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ मिल रहे हैं. नई Gen 3 रेंज के स्कूटर्स भी डिस्काउंट में मिलेंगे. यह ऑफर सीमित समय के लिए है.

Ola Electric ने होली फ्लैश सेल 2025 की घोषणा की. Image Credit: ola

Ola Electric Offers: Ola Electric ने अपने ग्राहकों को होली का तोहफा देते हुए बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि इस फ्लैश सेल के तहत S1 रेंज के मॉडल्स पर 26,750 रुपये तक की छूट मिलेगी, साथ ही 10,500 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा. ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं, इसलिए अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दी से बुकिंग कर लें. आइए, इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

S1 रेंज पर बंपर डिस्काउंट

Ola Electric के मुताबिक, ग्राहक S1 Air पर 26,750 रुपये और S1 X+ (Gen 2) पर 22,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस छूट के बाद S1 Air की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये और S1 X+ (Gen 2) की कीमत 82,999 रुपये रह गई है. इसके अलावा, कंपनी ने अपनी नई S1 Gen 3 रेंज सहित पूरी S1 सीरीज पर 25,000 रुपये तक की छूट देने की घोषणा की है.

क्या है ऑफर्स

Ola Electric ने बताया कि फेस्टिवल डिस्काउंट के बाद S1 Gen 2 और Gen 3 स्कूटर 69,999 रुपये से 1,79,999 रुपये की रेंज में उपलब्ध होंगे . इस होली सीजन को कंपनी ने EV खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका बताया है. इसके अलावा S1 Gen 2 स्कूटर खरीदने वालों को 1 साल का मुफ्त Move OS+ (₹2,999) मिलेगा और 14,999 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी सिर्फ 7,499 रुपये में उपलब्ध होगी. जिससे ग्राहकों को 10,500 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई लॉन्चिंग, 1.40 लाख रुपये है कीमत, जानें माइलेज और अन्य फीचर्स

क्यों खास है यह ऑफर?

Ola Electric का यह होली ऑफर सीमित समय के लिए है. जो ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है. कंपनी का दावा है कि इन स्कूटर्स से बेहतर माइलेज, दमदार बैटरी और एडवांस टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा.