Ola ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 39,999 से शुरू; जानें फीचर्स और रेंज
ओला ने दोपहिया इलेक्ट्रिक मार्केट में धमाल मचा दिया है. ओला इलेक्ट्रिक ने आज 39,999 रुपये में अपना अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने दो स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिन्हें पर्सनल इस्तेमाल के साथ-साथ व्यावसायिक कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इसे मात्र 499 रुपये में बुक कर सकते हैं.
ओला भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट में एक और बड़ा धमाका करने जा रही है. इस बार कंपनी ने अब तक का सबसे किफायती स्कूटर लॉन्च की है. ओला इलेक्ट्रिक ने आज 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. यह ओला के अब तक के सबसे सस्ते स्कूटर हैं. लॉन्च की घोषणा करते हुए, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “ओला S1 Z और गिग रेंज को कहें ‘हैलो’, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 39,999 रुपये है! ये स्कूटर किफायती, सुलभ और अब पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आते हैं, जो ओला पावरपॉड का उपयोग करके होम इन्वर्टर के रूप में भी काम करता है.”
ओला ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे मात्र 499 रुपये में बुक किया जा सकता है. भाविश अग्रवाल ने कहा कि इन स्कूटर्स की डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी.
Ola Gig
गिग रेंज में दो वेरिएंट शामिल हैं: Gig और Gig+. ये खासतौर पर गिग वर्कर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं.
Gig की कीमत 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
- टॉप स्पीड: 25 किमी/घंटा
- सिंगल चार्ज रेंज: 112 किमी
- बैटरी: 1.5 kWh पोर्टेबल
Gig+ की कीमत 49,999 रुपये है.
- टॉप स्पीड: 45 किमी/घंटा
- सिंगल चार्ज रेंज: 157 किमी
- बैटरी: 1.5 kWh की डुअल बैटरी
Gig+ विशेष रूप से उन गिग वर्कर्स के लिए बनाया गया है, जिन्हें भारी सामान ले जाने और लंबी दूरी की यात्रा की आवश्यकता होती है.
Ola S1 Z
S1 Z रेंज में दो मॉडल शामिल हैं: Z और Z+.
S1 Z (कीमत: 59,999 रुपये)
- टॉप स्पीड: 70 किमी/घंटा
- सिंगल चार्ज रेंज: 75 किमी
- बैटरी: 1.5 kWh की डुअल रिमूवेबल बैटरी
S1 Z+ (कीमत: 64,999 रुपये)
- टॉप स्पीड और रेंज: S1 Z के समान
- उपयोग: व्यक्तिगत और हल्के-फुल्के व्यावसायिक कामों के लिए
- इसकी मजबूत बॉडी और उच्च पेलोड क्षमता इसे एक मल्टी-परपज स्कूटर बनाती है.