Ola Roadster X 74,999 में लॉन्च, टॉप वैरिएंट में मिलेगी 500 किलोमीटर की रेंज; जानिए फीचर्स

OLA ने भारतीय बाजार में एक दमदार मोटरसाइकिल Ola Roadster X लॉन्च की है. इसकी कीमत 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. साथ ही अलग-अलग वेरिएंट में रेंज भी अलग-अलग है. कंपनी ने Roadster X+ भी पेश किया है, जो 4.5kWh और 9.1kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि टॉप वैरिएंट 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी.

ओला रोडस्टा एक्स Image Credit: Ola

भारतीय मार्केट में ओला ने The Ola Roadster X को लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की ई-मोटरसाइकिल की नई लाइनअप का एंट्री-लेवल मॉडल है, जिसकी कीमत 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह तीन बैटरी पैक के साथ आती है और एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया गया है. बेस वेरिएंट में 2.5kWh की बैटरी है, वहीं मिड-स्पेक मॉडल की कीमत 84,999 रुपये है और इसमें 3.5kWh की बैटरी है.

वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 4.5kWh की बैटरी है, जिसमें कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 252 किलोमीटर की रेंज देती है. कंपनी ने नया Roadster X+ भी पेश किया है, जो 4.5kWh और 9.1kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 1.05 लाख और 1.55 लाख रुपये है. इन वेरिएंट्स की रेंज 252 किमी और 501 किमी बताई गई है.

Ola Roadster X: फीचर्स

Ola Roadster X, ओला मूवओएस 5 द्वारा संचालित है और इसमें 4.3 इंच की एससीडी स्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही Ola Roadster X में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एडवांस्ड रीजन, क्रूज कंट्रोल, टीपीएमएस और ओटीए अपडेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको शामिल हैं. यह एनर्जी इनसाइट्स, एडवांस्ड रीजन, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड से लैस है.

यह भी पढ़ें: RIL के पास कैश का भौकाल, Nifty 500 का 15 फीसदी इसके पास, जानें दूसरों का हाल

Ola Roadster X: स्पेसिफिकेशन

Ola Roadster X में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 9.38 bhp का पावर जेनरेट करती है. तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ इसकी टॉप स्पीड भी अलग-अलग है. 2.5kWh बैटरी पैक के साथ Ola Roadster X 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है, जबकि 3.5kWh बैटरी के साथ 118 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है. वहीं 4.5kWh और 9.1kWh बैटरी पैक वेरिएंट 125 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देते हैं.

The Roadster X में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके साथ ही ओला ने इसमें ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया है. बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक्स का सेट दिया गया है.