1 अप्रैल से दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर लगने वाला था ये बैन, टला फैसला, जानें वजह
10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों के दिल्ली में चलने पर पाबंदी को सख्ती से अमल में लाने के लिए 1 अप्रैल से नए नियम लागू होने वाले थे, लेकिन अभी कुछ समय के लिए इसे टाल दिया गया है. इस सिलसिले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने वजह भी बताई है, तो जानें कब से लागू होगा नया फैसला, ये रही डिटेल.
Old vehicle policy: दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के मकसद पुरानी गाड़ियों का चलना बंद करने और ऐसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल न दिए जाने का फैसला 1 अप्रैल यानी आज से लागू होने वाला था. मगर अभी ये योजना कुछ दिन के लिए टाल दी गई है. ये नया नियम उन गाड़ियों पर लागू होना था, जो अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं. इसमें 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाड़ियां शामिल हैं नियम के मुताबिक दिल्ली में ऐसी गाड़ियों को सड़कों पर चलने की इजाजत नहीं है, अब इनके लिए ईंधन भी बंद करने की तैयारी थी.
क्यों टला प्लान?
एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि इस योजना को लागू करने के लिए पेट्रोल पंपों पर कुछ ढांचागत बदलाव जरूरी हैं, जो अभी कुछ जगहों पर बाकी हैं. सभी पेट्रोल पंपों ने जरूरी बदलाव नहीं किए हैं. जल्द ही ये बदलाव पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वो नहीं चाहते कि योजना को टुकड़ों में लागू किया जाए. बेहतर होगा कि कुछ दिन इंतजार कर लें और एक साथ इसे सभी पेट्रोल पंपों पर लागू करें. जिससे व्यवस्था बेहतर तरीके से काम कर सके. इस प्लान को अमल में लाने में 10-15 दिन और लग सकते हैं. बता दें पिछले महीने सिरसा ने ऐलान किया था कि 1 अप्रैल से दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों पर ‘एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स’ यानी पुराने वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: यूपी के इन हाईवे पर आज से चलना हुआ महंगा, देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, लखनऊ से अयोध्या तक इन रूट पर पड़ेगा असर
पुरानी गाड़ियों को हटाने का जुगाड़
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को काबू करने के लिए पुरानी गाड़ियों को जब्त करने का सिलसिला पहले से ही चल रहा है. मगर कई लोग इसे चोरी-छिपे चलाते हैं, इसे रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने ईंधन पर रोक लगाकर इसे पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया था. सरकार लोगों को अपनी पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए प्रेरित कर रही है.