कभी रहते थे झोपड़ी में, आज पास में है फरारी, पोर्शे, मर्सिडीज; उड़ीसा के इस शख्स ने दुबई में किया कमाल

ओडिशा के सौमेंद्र जेना ने झोपड़ी में बचपन बिताया और कड़ी मेहनत से Jetspot Networks कंपनी बनाई. आज वे दुबई में रहते हैं और फेरारी 296 GTS समेत कई लग्जरी कारों के मालिक हैं.हाल ही में उन्होंने 3.2 करोड़ रुपये की फेरारी खरीदी. जो उनकी सफलता संघर्ष और मेहनत का प्रतीक है.

Soumendra Jena Success Story: हाल ही में दुबई में रहने वाले भारतीय एंटरप्रेन्योर सौमेंद्र जेना ने अपनी नई फेरारी 296 GTS की डिलीवरी ली. यह कार दुबई में 3.2 करोड़ रुपये की कीमत में आती है, जबकि भारत में इसकी कीमत 6.2 करोड़ रुपये से शुरू होती है. आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास है, क्योंकि दुबई में कई लोगों के पास फेरारी होती है. लेकिन जब आपको पता चलेगा कि सौमेंद्र कभी झोपड़ी में रहते थे और उनका बचपन कठिनाइयों में बीता, तो उनकी सफलता और भी इंस्पिरेशन लगेगी.

क्या करते हैं सौमेंद्र जेना?

सौमेंद्र जेना का जन्म ओडिशा के राउरकेला में हुआ था. उनका बचपन एक छोटे से एक कमरे के घर में बीता, जिसकी छत टिन और तिरपाल से बनी थी.1988 से 2006 तक उन्होंने ओडिशा में ही अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने Jetspot Networks नाम से अपनी कंपनी शुरू की, जो नेटवर्किंग और इंटरनेट सॉल्यूशंस में स्पेशलाइज्ड है. कोविड के बाद वह दुबई शिफ्ट हो गए और फिलहाल वहीं रहते हैं.

कारों के शौकीन है सौमेंद्र

सौमेंद्र जेना को लग्जरी और स्पोर्ट्स कारों का शौक है. फेरारी के अलावा उनके पास पोर्शे, जी-वैगन और कई अन्य गाड़ियां भी हैं. उनकी कारों की लिस्ट में पहली कार 2008 में टाटा इंडिका, दुसरी मर्सिडीज-बेंज G350d है. दुबई शिफ्ट होने के बाद उन्होंने पोर्शे टायकन टर्बो S, (Porsche Taycan Turbo S), और मर्सिडीज-बेंज G63 AMG (Mercedes-Benz G-Wagen) शामिल है.

ये भी पढ़ें- मारुति और टाटा के बाद किया ने बढ़ाए दाम, अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कार

फेरारी 296 GTS की डिलीवरी

सौमेंद्र जेना ने अपनी नई फेरारी की डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में दिखाया गया कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ टैक्सी से फेरारी डीलरशिप पहुंचे, जहां उनकी फैमिली भी शामिल हुई. इसके बाद उन्होंने फेरारी 296 GTS का अनावरण (unveil) किया. डीलरशिप पर उन्हें फेरारी कैप, टी-शर्ट, मग और चॉकलेट्स जैसे गिफ्ट भी मिले.