अगस्त में पैसेंजर व्हीकल्‍स की बिक्री 5 फीसदी घटी, बढ़ती इन्वेंट्री पर फाडा ने जताई चिंता

अगस्त 2024 में पैसेंजर व्हीकलों की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अगस्त 2024 के दौरान पैसेंजर व्हीकलों की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

अगस्त 2024 में पैसेंजर व्हीकल्‍स की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट का मुख्य कारण ग्राहकों की खरीदारी में देरी, उपभोक्‍ताओं की घटती दिलचस्‍पी और लगातार भारी बारिश बताया गया है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पिछले महीने कुल 3,09,053 पैसेंजर व्हीकलों का पंजीकरण हुआ, जबकि अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 3,23,720 था.

FADA के अध्यक्ष ने इस पर क्या कहा?

FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान जारी कर कहा कि त्योहारों का मौसम आ चुका है, लेकिन बाजार पर दबाव बना हुआ है. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि इन्वेंट्री का स्तर चिंताजनक स्थिति में जा पहुंचा है. स्टॉक दिनों की अवधि अब 70-75 दिन हो गई है और कुल 7.8 लाख वाहनों का स्टॉक जमा है, जिसका कुल मूल्य 77,800 करोड़ रुपये है.

सिंघानिया ने कहा कि वाहन निर्माता कंपनियां (OEMs) स्थिति की गंभीरता को नजरअंदाज कर रही हैं और डीलरों को हर महीने अधिक स्टॉक भेज रही हैं, जिससे समस्या और बढ़ रही है. उन्होंने बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) से अपील की कि वे अत्यधिक स्टॉक वाले डीलरों के तुरंत फंडिंग पर नियंत्रण करें. साथ ही डीलरों को भी अतिरिक्त स्टॉक लेने से बचना चाहिए ताकि उनकी वित्तीय स्थिति सुरक्षित रहे.

सिंघानिया ने वाहन निर्माता कंपनियां से भी अपनी सप्लाई रणनीतियों को तुरंत अनुकूल करने की अपील की, नहीं तो उद्योग एक गंभीर संकट का सामना कर सकता है. उन्होंने चेताया कि यदि अत्यधिक स्टॉक की यह प्रवृत्ति जारी रही तो ऑटो रिटेल क्षेत्र में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकता है.

अगस्त में कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि ट्रैक्टर की बिक्री में 11 फीसदी की कमी देखी गई है. इसके विपरीत, टू-व्हीलर की बिक्री में 6 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो 13,38,237 यूनिट्स तक पहुंच गई है. तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में भी 2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

कुल मिलाकर कहें तो अगस्त में कुल वाहन रजिस्ट्रेशन 18,91,499 यूनिट्स तक पहुंच गई है, जो पिछले साल की अगस्त में 18,38,501 यूनिट्स थी, यानी 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

FADA ने भविष्य के दृष्टिकोण पर सतर्क आशावाद व्यक्त किया है, कहा कि त्योहारों का मौसम और ग्रामीण मांग में सुधार वृद्धि की संभावनाएं पेश करता है, लेकिन मौसम की अनिश्चितताओं और उच्च इन्वेंट्री स्तरों से सुधार की गति प्रभावित हो सकती है.

इन चुनौतियों से निपटने के लिए, प्रभावी इन्वेंट्री प्रबंधन और लक्षित मार्केटिंग रणनीतियों की आवश्यकता होगी जिससे त्योहार के समय होने वाली बिक्री को अधिकतम किया जा सके और मौसम की समस्याओं से बचा जा सके.