
पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर लगेगा बैन, बन गया प्लान!
सरकार दिल्ली-NCR में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को धीरे-धीरे बंद करने की योजना बना रही है और इसके बदले इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और CNG वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना के तहत 2025 से बसों पर प्रतिबंध शुरू हो सकता है, जबकि 2035 तक सभी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई जा सकती है. इसके अलावा, सड़कों को फिर से विकसित कर धूल प्रदूषण कम करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इस फैसले से नई पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की बिक्री सीमित हो सकती है, लेकिन इलेक्ट्रिक और CNG गाड़ियों की मांग में इजाफा होगा, जिससे वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.
More Videos

BYD India Entry | किस वजह से BYD भारत नहीं आ पा रही, क्या है Tesla का चक्कर?

BYD Entry In India | China’s BYD will set up a plant in India, will it create a new storm in Market?

BYD की भारत में एंट्री, क्या EV मार्केट में मचने वाला है नया तूफान?
