पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर लगेगा बैन, बन गया प्लान!

सरकार दिल्ली-NCR में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को धीरे-धीरे बंद करने की योजना बना रही है और इसके बदले इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और CNG वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना के तहत 2025 से बसों पर प्रतिबंध शुरू हो सकता है, जबकि 2035 तक सभी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई जा सकती है. इसके अलावा, सड़कों को फिर से विकसित कर धूल प्रदूषण कम करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इस फैसले से नई पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की बिक्री सीमित हो सकती है, लेकिन इलेक्ट्रिक और CNG गाड़ियों की मांग में इजाफा होगा, जिससे वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.