Pod taxi will run in Mumbai, know how much time and fare it will take | Pod taxi will run in Mumbai, know how much time and fare it will take – Money9live
HomeIndiaPod taxi will run in Mumbai, know how much time and fare it will take
मुंबई में चलेगी पॉड टैक्सी, जाने कितना लगेगा समय और किराया
मुंबई जैसे व्यस्त शहर में यात्रा करना काफी महंगा साबित हो सकता है. ऐसे में लोगों के ट्रैवलिंग को आसान बनाने के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में पॉड टैक्सी शुरू कर दी है. इस पॉड टैक्सी की मदद से 400,000 से 600,000 यात्रियों को सेवा मिलने की उम्मीद है.
1 / 4
इस पॉड टैक्सी का रूट 8.80 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसमें कुल 38 स्टेशन होंगे. इस पॉड टैक्सी की मदद से पूरे बीकेसी में पहुंच आसान हो जाएगी. कुल छह यात्रियों को एक बार में बैठाकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा की जा सकेगी. हर स्टेशन पर 15 से 30 सेकंड में पॉड आएंगे.
2 / 4
इस पॉड टैक्सी की समीक्षा टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स द्वारा की गई थी. मुंबई में बढ़ती यातायात मांगों को संभालने के लिए पॉड टैक्सी लाया गया है. हर यात्री को 21 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया देना होगा, जिसमें हर साल 4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि होगी.
3 / 4
इस परियोजना की कुल लागत 1,016.34 करोड़ रुपये है, जिसे तीन साल में पूरा किया जाना है. इसे एमएमआरडीए द्वारा 30 वर्षों तक ऑपरेट किया जाएगा. एमएमआरडीए के आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा, “यह परियोजना मुंबई के सबसे व्यस्त जिलों में शुरू करना एक महत्वपूर्ण कदम है. पॉड टैक्सी न केवल अंतिम मील की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, बल्कि भीड़भाड़ को भी कम करेगी.”