3 लाख रुपये से कम के हैं ये बाइक्स, शानदार लुक और दमदार फीचर्स से हैं लैस | Priced below Rs 3 lakh this bike will have traction control system great looks and is equipped with powerful features – Money9live
HomeAutoPriced below Rs 3 lakh this bike will have traction control system great looks and is equipped with powerful features
3 लाख रुपये से कम के हैं ये बाइक्स, शानदार लुक और दमदार फीचर्स से हैं लैस
आज भारतीय बाजार में कई ऐसी बाइक कंपनियां हैं, जिनमें ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इनमें से सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS का ही एडवांस वर्ज़न है. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम बाइक को फिसलने से रोकता है और बाइक को नियंत्रण में रखने में मदद करता है. अगर आपको भी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम वाली बाइक चाहिए, तो 3 लाख से कम कीमत में ये बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
Yamaha FZ-XYamaha FZ-X भारत में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलने वाली सबसे किफायती बाइकों में से एक है. इसमें 150 cc का इंजन है, जो 7,250 rpm पर 12 bhp और 5,500 rpm पर 13 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. इसमें ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग जैसी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं. Yamaha FZ-X की कीमत की बात करें तो यह 1.36 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है.
1 / 5
Bajaj Pulsar N250Bajaj Pulsar N250 में 250 cc का इंजन है, जिसकी कीमत 1.51 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह बाइक ऑयल-कूल्ड यूनिट है, जो 8,500 rpm पर 24 bhp और 6,500 rpm पर 21.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है, और इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसमें एलईडी हेडलैंप, ABS राइड मोड, डुअल चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
2 / 5
TVS Apache RTR 310Apache युवाओं में बेहद लोकप्रिय है, और इसका बेहतर स्टाइल और शानदार प्रदर्शन खूब आकर्षित करता है. TVS Apache RTR 310 में बाई-एलईडी हेडलैंप सेटअप, एडजस्टेबल लीवर, 5 राइड मोड, थ्रॉटल-बाय-वायर, क्रूज़ कंट्रोल और ऐसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें 310 cc का इंजन है और इसकी कीमत 2.50 लाख रुपये है.
3 / 5
Triumph Speed 400Triumph ने हाल ही में स्पीड 400 को अपडेट किया है, जिसमें चार रंगों के विकल्प हैं. इसकी शुरुआती कीमत 2.4 लाख (एक्स-शोरूम) है. इंजन की बात करें तो स्पीड 400 में 400 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, सिंगल-सिलिंडर यूनिट है जो 8,000 rpm पर 39 bhp और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है.
4 / 5
Bajaj NS400 ZBajaj Pulsar NS400 Z एक बेहद ही शानदार बाइक है, जिसकी कीमत 1.85 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसमें 373 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है. यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इसमें एलसीडी डिस्प्ले पर लैप टाइमर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं हैं.