जल्द आएगी टाटा की ये धांसू ईवी, सिंगल चार्ज में 500 किमी की देगी रेंज
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में टाटा शीर्ष पर है. इसकी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकती हैं. अब कंपनी हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही मार्केट में उतारने की योजना बना रही है. इसमें बड़े साइज का बैटरी पैक देखने को मिलेगा और यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज देगी.
Tata Harrier EV: टाटा मोटर्स की एक और इलेक्ट्रिक कार मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है. कंपनी ने अपनी आने वाली हैरियर ईवी का प्रोडक्शन-रेडी वर्जन पेश किया है. इसका मतलब है कि यह कार जल्द ही भारत में उपलब्ध हो सकती है. इससे पहले, इस कार को जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखाया गया था, लेकिन तब यह सिर्फ एक प्रदर्शनी मॉडल था. अब टाटा ने इस कार को टेस्ट ट्रैक पर चलाकर इसकी क्षमताओं को प्रदर्शित किया है.
डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो हैरियर ईवी का लुक इसके पेट्रोल वर्जन जैसा ही है. हालांकि, इसमें कुछ खास बदलाव किए गए हैं, जो इसे पेट्रोल वर्जन से अलग बनाते हैं. जैसे, इसके आगे के हिस्से में बंद ग्रिल और नए डिजाइन वाला बंपर है. इसमें वर्टिकल स्लैट्स दिए गए हैं, जो पहले कर्व ईवी में देखे गए थे. साथ ही, इसमें LED लाइट्स हैं, जो वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ आती हैं.
इस कार के डिजाइन को और बेहतर बनाने के लिए इसमें नए स्टाइल के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. कार का पिछला हिस्सा पहले जैसा ही दिखता है, लेकिन इसमें कनेक्टेड LED टेललाइट्स लगी हैं, जो इसे थोड़ा अलग बनाती हैं. साथ ही, पीछे के बंपर का डिजाइन भी बदला गया है, जो अब आगे के बंपर की तरह वर्टिकल स्लैट्स के साथ मेल खाता है.
यह भी पढ़ें: इन शहरों में मिलेगा IKEA का फर्नीचर, एक क्लिक पर घर बैठे होगी डिलीवरी
इंटीरियर
अंदर की तरफ, टाटा हैरियर ईवी का लेआउट पेट्रोल वर्जन से काफी मिलता-जुलता है. केबिन की खासियतों में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, TPMS और ADAS जैसी सुविधाएं दी गई हैं.