EV वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी! सब्सिडी के लिए जल्द कर सकेंगे आवेदन, नया पोर्टल तैयार
इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को राजस्थान सरकार सब्सिडी दे रही है. इसके लिए नया पोर्टल भी तैयार किया गया है. अभी ये पोर्टल टेस्टिंग के आखिरी चरण में है, तो आखिर ये कब से होगा शुरू ओर किन लोगों को मिलेगा इसका फायदा जानें पूरी डिटेल.

EV Subsidy Portal: इलेक्ट्रिक वाहनों यानी EV गाडि़यों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र समेत राज्य सरकारें भी तमाम कोशिशें कर रही हैं. ऐसे में अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक हैं, तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है. दरअसल राज्य सरकार ने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने एक नया पोर्टल तैयार किया है. इस पोर्टल पर वाहन निर्माताओं और डीलरों की लिस्ट होगी, जिसके जरिए आप आसानी से सब्सिडी के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक परिवहन विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पोर्टल लगभग तैयार है. अभी ये टेस्टिंग के आखिरी चरण में है. इस वक्त ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. अगले महीने से वाहन मालिकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.
किसे मिलेगा फायदा?
इस साल फरवरी में परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत 200 करोड़ रुपये का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड बनाया था. इस पहल के तहत राज्य जीएसटी की रीइंबर्समेंट और एडवांस्ड बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों को एकमुश्त अनुदान मिलेगा. ये फायदा 1 सितंबर 2022 से राज्य में खरीदे और रजिस्टर्ड वाहनों पर लागू होगा.
कैसे मिलेगी सब्सिडी?
इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी पाने के लिए वाहन मालिकों को पोर्टल पर अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट करनी होगी. अधिकारियों के मुताबिक, करीब 1.6 लाख ईवी खरीदार इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: 31 मार्च को ईद पर बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? RBI ने जारी किया ये अपडेट
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
राज्य सरकार के नियमों के तहत दो पहिया वाहन जो फिक्स्ड बैटरी वाले हैं, ऐसे वाहनों के लिए 5,000 से 10,000 रुपये और स्वैपेबल बैटरी वालों के लिए 2,000 से 5,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. वहीं फिक्स्ड बैटरी वाले तीन-पहिया वाहन पर 10,000 से 20,000 रुपये और स्वैपेबल बैटरी पर 4,000 से 10,000 रुपये मिलेंगे. जबकि रेट्रोफिट किट पर किट की कीमत का 15% (टैक्स सहित), अधिकतम 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. चार-पहिया वाहनों के लिए जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये तक है, उनके लिए 30,000 से 50,000 रुपये सब्सिडी और रेट्रोफिट किट पर किट की कीमत का 15% (टैक्स सहित), अधिकतम 15,000 रुपये तक मिलेगी.
Latest Stories

Hero Xoom 125 vs Suzuki Avenis: 125cc स्कूटर में कौन है पावरफुल, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक किसका है दमदार

EV ही है फ्यूचर… सरकार के प्रोत्साहन से मिला इसे बढ़ावा, WITT समिट में बोले हरदीप सिंह बरार

टेस्ला की राह भारत में मुश्किल करेगी टाटा, जल्द लॉन्च करेगी देश की पहली सेल्फ-ड्राइविंग कार; दाम भी किफायती
