दमदार फीचर और लुक के साथ आने को तैयार है डेसिया बेस्ड Renault बिगस्टर, जानें क्या है खास

रेनो की नई एसयूवी, रेनॉल्ट डस्टर पर बेस्ड है हालांकि ये उसका बड़ा वैरिएंट यानी 7 सीटर वाला वैरिएंट है. रेनो की इस नई 7 सीटर एसयूवी के एक्सटीरियर लुक से लेकर इंटीरियर डिजाइन तक, सभी काफी दमदार है.

रेनॉल्ट ने ग्लोबल मार्केट में अपनी दमदार एसयूवी डेसिया को लॉन्च कर दिया है. इस नई बिगस्टर को कंपनी ने सबसे पहले पेरिस मोटर शो में अनवील किया है. रेनो की यह नई SUV, रेनॉल्ट डस्टर पर बेस्ड है हालांकि ये उसका बड़ा वैरिएंट यानी 7 सीटर वाला वैरिएंट है. रेनो की इस नई 7 सीटर एसयूवी के एक्सटीरियर लुक से लेकर इंटीरियर डिजाइन तक, सभी काफी दमदार है. यहीं वजह है जिससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रेनो के बिगस्टर के आने के बाद कई दूसरी कारों की बोलती बंद हो जाएगी.

एक्सटीरियर

डेसिया बिगस्टर मजेदार डिजाइन के साथ आती है. इसका फ्रंट डस्टर जैसा दिखता है जिसमें वाई शेप के एक्सेंट के साथ एलईडी हैडलाइट्स हैं. डस्टर से बिल्कुल उलट, यह निचली ग्रिल की प्लास्टिक को हटाकर एक क्लीन लुक देता है. इससे इतर बिगस्टर के बंपर में फॉग लाइट बनाई गई हैं.

डायमेंशन

रेनॉल्ट बिगस्टर की लंबाई 4.57 मीटर है. वहीं चौड़ाई 1.81 मीटर , ऊंचाई 1.71 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर का है. साइड मिरर में टर्न इंडिकेटर की सुविधा भी मिलती है. पीछे की ओर वी आकार की एलईडी टेल लाइट्स भी हैं.

इंटीरियर

डेसिया बिगस्टर में का इंटीरियर स्टाइलिश ग्रे और ब्लैक डुअल-टोन डिसाइन के साथ आता है. डस्टर की तरह ही, इसमें भी 10.1 इच का टचस्क्रीन और ड्राइवर सीट के सामने 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की मदद से आराम को बेहतर किया गया है.

इंजन पावरट्रेन

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बिग्सटर को तीन इंजन विकल्प के साथ पेश होगा. एक हाइब्रिड पेट्रोल, स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल और एलपीजी ऑप्शन शामिल है. हालांकि भारत में इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश की जाने की उम्मीद है. बता दें कि माइल्ड-हाइब्रिड बिगस्टर 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है. इसमें 140 हॉर्स पावर डिलीवर करता है साथ ही इसमें 48V का सिस्टम है. इस पावरस्ट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जिससे सामने की पहियों को पावर मिलता है.