ये है भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार, कीमत इतनी कि आ जाएंगे 46 Scorpio N

देश में ईवी का प्रयोग करने वालों की संख्या बढ़ी है. लेकिन क्या आपको पता है भारत में बिकने वाली सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार कौन सी है? और इसकी कीमत कितनी है. आइए जानते हैं.

देश की सबसे महंगी ईवी Image Credit: https://www.press.rolls-roycemotorcars.com/

इलेक्ट्रिक वाहनों का चलना अब आम बात हो गई है. अब लोग डेली यूज के लिए ईवी का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में बिकने वाली सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार कौन सी है? यह तमगा दुनिया की सबसे महंगी और शानदार कार बनाने वाली कंपनी रोल्स- रॉयस के पास है. रोल्स-रॉयस ने अपनी पहली ईवी स्पेक्ट्रे को भारत में लॉन्च किया है, जो कि भारत की सबसे महंगी ईवी कार है. इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है. इस कार की कीमत अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इतने दाम में 46 Scorpio N आ जाएंगे, क्योंकि उनकी शुरुआती कीमत 16.31 लाख रुपये है.

 रोल्स रॉयस ने अक्टूबर 2022 में इस कार को ग्लोबली लॉन्च किया था. अब इसे भारत में लॉन्च किया है. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक अपने सभी मॉडल्स को इलेक्ट्रिक बनाने का है. रोल्स-रॉयस ने इस ईवी की टेस्टिंग अत्यधिक गर्मी और ठंड की परिस्थितियों में की है. इसमें काफी बेहतरीन फीचर भी दिए गए हैं. कार के कूप में रोल्स-रॉयस की सिग्नर वाइड ग्रिल है, जिसमें इल्युमिनेटेड वर्टिकल स्लैट्स हैं. इसके अलावा कार में डुअल-फंक्शन एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प के साथ स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप भी दिया गया है. कार लेवल 2 ADAS के साथ भी आती है.

कार की डिजाइन

कार की डिजाइन काफी शानदार है. इसमें स्पेक्ट्रे 2-डोर, 4-सीटर कूप है. वहीं, कार  5.5 मीटर लंबी और 2 मीटर चौड़ी है. इसमें पीछे की तरफ टिका हुआ फ्रंट डोर है. कार में कई तरह के कस्टमाइजेशन विकल्प भी मौजूद हैं. हालांकि, स्टमाइजेशन के आधार पर कार की कीमत बढ़ जाती है. रोल्स रॉयस स्पेक्ट्रे में पहली बार पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे रही है. कार में लकड़ी के इन्सर्ट के साथ प्रीमियम दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर एनालॉग घड़ी, स्टारलाइट रूफ और दरवाजों पर इसी तरह के पैटर्न भी हैं. साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार में 23 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स हैं और रोल्स-रॉयस 22 इंच का विकल्प भी दे रहा है. कार के बाकी हिस्सों की तरह, व्हील्स के लिए भी कई कस्टमाइजेशन विकल्प उपलब्ध हैं. रोल्स-रॉयस ने स्पेक्ट्रे के एक्सटीरियर के लिए कुल 63 रंग विकल्प दिए हैं.

कार का इंजन

रॉयस रोल्स की इस ईवी कार के स्पेक्ट्रे का वजन करीब 3 टन है. कार का इलेक्ट्रिक मोटर 593 PS और 900 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 520 किलोमीटर बताई गई है. इसमें डुअल-मोटर AWD सेटअप के साथ ऑल-व्हील स्टीयरिंग भी है.