रोल्स रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी Cullinan Series II भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

2018 में पेश की गई ओरिजनल Cullinan, रोल्स-रॉयस की पहली सुपर-लक्जरी एसयूवी थी. इसे ब्रांड के सिग्नेचर कम्फर्ट को बनाए रखते हुए ऑफ-रोड के लिए डिजाइन किया गया था. पिछले कुछ वर्षों में Cullinan रोल्स-रॉयस के लाइनअप में सबसे अधिक डिमांड वाला मॉडल है.

रोल्स रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी Cullinan Series II भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
नई सुपर-लक्जरी एसयूवी
रोल्स-रॉयस ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी नई सुपर-लक्जरी एसयूवी, Cullinan Series II को लॉन्च कर दिया है. पॉपुलर Cullinan का यह अपडेटेड एडिशन लक्जरी और ग्राहकों की बदलती पसंद के अनुसार है. ग्लोबल लेवल पर इस सुपर-लक्जरी एसयूवी ने जमकर अपनी छाप छोड़ी है. अब भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया, जहां Cullinan उपलब्ध है.
1 / 6
रोल्स रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी Cullinan Series II भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
एसयूवी में नई टेक्नोलॉजी
Cullinan Series II में कई सुधार किए गए हैं. एसयूवी में नई टेक्नोलॉजी को अपडेट किया गया है. रोल्स रॉयस ने भारत में ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II भी पेश की है, जो एक स्पोर्टी और अधिक डायनामिक एडिशन है. इसे युवा खरीदारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
2 / 6
रोल्स रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी Cullinan Series II भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
शुरुआती कीमत
Cullinan Series II की शुरुआती कीमत 10.5 करोड़ रुपये है, जबकि ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II की कीमत 12.25 करोड़ रुपये से शुरू होती है. दोनों मॉडल चेन्नई और नई दिल्ली में रोल्स-रॉयस डीलरशिप के जरिए ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. इनकी डिलीवरी 2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
3 / 6
रोल्स रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी Cullinan Series II भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
पहली सुपर-लक्जरी एसयूवी
2018 में पेश की गई ओरिजनल Cullinan, रोल्स-रॉयस की पहली सुपर-लक्जरी एसयूवी थी. इसे ब्रांड के सिग्नेचर कम्फर्ट को बनाए रखते हुए ऑफ-रोड के लिए डिजाइन किया गया था. पिछले कुछ वर्षों में Cullinan रोल्स-रॉयस के लाइनअप में सबसे अधिक डिमांड वाला मॉडल है.
4 / 6
रोल्स रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी Cullinan Series II भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन
Cullinan Series II के अंदर, रोल्स-रॉयस ने डैशबोर्ड पर पिलर-टू-पिलर ग्लास-पैनल फेशिया और बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे मॉडर्न एलिमेंट एड किए हैं. पीछे की सीट पर बैठे यात्री अब अलग-अलग स्क्रीन पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं. सीट मसाज और टेंपरेचर जैसे अलग-अलग कार फ़ंक्शन को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
5 / 6
रोल्स रॉयस की अल्ट्रा लग्जरी Cullinan Series II भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
वाई-फाई हॉटस्पॉट
एसयूवी वाई-फाई हॉटस्पॉट और एडवांस 18-स्पीकर ऑडियो सिस्टम से भी लैस है जो पूरी कार को बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए सबवूफ़र में बदल देता है. इल्यूमिनेटेड फ़ेसिया- घोस्ट जैसे पिछले मॉडल में पेश किया गया एक फीचर-Cullinan Series II में शामिल किया गया है.
6 / 6