Royal Enfield: दमदार फीचर्स के साथ Classic 650 इस दिन होगी लॉन्च, जानें- कितनी हो सकती है कीमत

Royal Enfield Classic 650 Launch Date: अपने ब्रॉड स्टांस के साथ यह बाइक विंटेज आकर्षण और आधुनिक इंजीनियरिंग का एक शानदार फ्यूजन है. क्लासिक सीरीज के प्रमुख मॉडल के रूप में, क्लासिक 650 ट्विन क्लासिक 350 पर बेस्ड है. यह बाइक चार रंगों में आएगी.

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650. Image Credit: Royal Enfield/X

Royal Enfield Classic 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड अपनी दमदार बाइक क्लासिक 650 को 27 मार्च को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अपने ब्रॉड स्टांस के साथ यह बाइक विंटेज आकर्षण और आधुनिक इंजीनियरिंग का एक शानदार फ्यूजन है. अपनी क्लासिक अपील को बरकरार रखते हुए इसमें रेट्रो-इंस्पायर्ड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप के साइज का फ्यूल टैंक, वायर-स्पोक व्हील, ट्विन क्रोम-फिनिश एग्जॉस्ट और एक एक्सटेंडेड रियर फेंडर देखने को मिलेगा. इसका मजबूत फ्रेम इसे रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में एक अलग पहचान देता है.

650cc लाइनअप का विस्तार

2024 में पेश की जाने वाली और मोटोवर्स 2024 में प्रदर्शित की जाने वाली यह बाइक ब्रांड की 650cc लाइनअप का विस्तार करेगी, जिसमें पहले से ही शॉटगन 650, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, सुपर मेटियोर 650 और इंटरसेप्टर बियर 650 शामिल हैं. क्लासिक 650 के हार्ट में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 46.3 bhp और 52.3 Nm का पीक टॉर्क देता है. यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पावर और एफिशिएंसी का एक बेहतरीन बैलेंस सुनिश्चित करता है.

क्लासिक 350 पर बेस्ड

क्लासिक सीरीज के प्रमुख मॉडल के रूप में, क्लासिक 650 ट्विन क्लासिक 350 पर बेस्ड है. क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है. 650cc प्लेटफार्म ने पहले ही यूरोप, ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका जैसे ग्लोबल मार्केट में अपनी लोकप्रियता साबित कर दी है और अब भारत में भी इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.

डिजिटल डिस्प्ले के साथ मॉर्डन टच

क्लासिक 650 को कंफर्ट और कंट्रोल के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 43 मिमी शोवा फ्रंट फोर्क्स हैं जो अलग-अलग इलाकों में बैलैंस राइड के लिए ट्विन रियर शॉक्स के साथ जोड़े गए हैं. डिजिटल डिस्प्ले, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और एडजस्टेबल लीवर के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का आधुनिक टच लगता है.

कंपनी ने सेफ्टी का भी घ्यान रखा है. बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए डबल चैनल ABS सपोर्टेड दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक हैं. 243 KG (कर्ब वेट) के साथ क्लासिक 650 रॉयल एनफील्ड की मौजूदा लाइनअप में सबसे भारी बाइक है.

कलर और अनुमानित कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को चार आकर्षक कलर रेड, ब्लू टील और ब्लैक क्रोम में आएगी. इसकी कीमत सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 के आसपास हो सकती है, जिनकी रिटेल प्राइस क्रमश लगभग 3.64 लाख रुरये और 3.59 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: ATM से कैश निकालने पर कितना अधिक देना पड़ेगा चार्ज? बैलेंस चेक करने पर भी इतना कटेगा पैसा