Royal Enfield Hunter 350 बनाया रिकॉर्ड, सिर्फ ढाई साल में बिकी 5 लाख से ज्यादा यूनिट
2022 में लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350 को बड़ी सफलता मिली है और कंपनी ने सिर्फ 2.5 साल में ही 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 349cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है. कंपनी हर महीने औसतन 15,000 से 17,000 यूनिट्स का निर्माण कर रही है.

Royal Enfield Hunter 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. अब इसने देश में 5 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर एक नया माइलस्टोन स्थापित किया है. कंपनी ने आधिकारिक रिलीज के जरिए यह जानकारी दी है. इस बाइक को अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी. 2025 में 5 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूने के लिए इस बाइक को ढाई साल से अधिक का समय लगा है.
Royal Enfield Hunter 350: इंजन
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को आरई की 350 रेंज का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट माना जा रहा है. यह जे प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और मजबूत बॉडी दी गई है. इसमें 349cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20.2 bhp की अधिकतम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Royal Enfield Hunter 350: प्राइस
हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें कई कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें कंपनी का सिग्नेचर स्टाइल स्टेटमेंट, गोल आकार का हेडलाइट सेटअप और स्लीक टेललाइट शामिल है.
यह भी पढ़ें: CDSCO की टेस्टिंग में पैरासिटामोल सहित 135 दवाओं के सैंपल फेल, कई गंभीर बिमारियों के टैबलेट है शामिल
हर महीने 15,000 से 17,000 यूनिट का निर्माण
रॉयल एनफील्ड हर महीने हंटर 350 की औसतन 15,000 से 17,000 यूनिट का निर्माण करती है. हंटर ने रॉयल एनफील्ड को महानगरों के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 केंद्रों में तेजी से अपनी जगह बनाने में मदद की है. आज, हंटर 350 APAC, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे विदेशी बाजारों में भी उपलब्ध है. लॉन्च के बाद से यह क्लासिक 350 के बाद रॉयल एनफील्ड का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है.
इस मौके पर रॉयल एनफील्ड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कम समय में 500,000 माइलस्टोन तक पहुंचना हंटर 350 के लिए हमारे ग्राहकों के प्यार और विश्वास का रिफलेक्शन है.
Latest Stories

सिंध डेयरी के मालिक को गजब का शौक, पीली कारों का बनाया जखीरा, 4.2 करोड़ में खरीदी पीली मर्सिडीज G-वैगन

मारुति की सुपर माइलेज देने वाली इस कार की घटेगी कीमत, जानें कितने देने होंगे पैसे

हैदराबाद में BYD जमाएगी डेरा, भारत में पहले प्लांट की तैयारी; हर साल 6 लाख कार बनाने का टारगेट
