Royal Enfield Interceptor Bear 650 भारत में लॉन्च, 3.39 लाख में मिल रही ये दमदार बाइक

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 के हार्डवेयर में 43 मिमी शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स हैं जो 130 मिमी का ट्रैवल देते हैं, जबकि रियर में 115 मिमी के ट्रैवल के साथ नए ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. बाइक में 184 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है और इसकी सीट की ऊंचाई 830 मिमी है, जो कि किसी भी रॉयल एनफील्ड 650 मॉडल में सबसे अधिक है.

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 भारत में लॉन्च Image Credit: www.royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड ने भारत में नई इंटरसेप्टर बियर 650 लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 3.39 लाख से 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है. इसे ग्लोबल डेब्यू के तुरंत बाद भारत में भी पेश किया गया है. बियर 650 को 1960 और 70 के दशक की क्लासिक स्क्रैम्बलर से प्रेरणा लेकर ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी फर्राटा भरने के लिए डिजाइन किया गया है.

Royal Enfield Interceptor Bear 650 की विशेषताएं

इंटरसेप्टर बियर 650 को लोकप्रिय INT 650 का एक मजबूत संस्करण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें स्ट्रिप्ड-बैक एस्थेटिक्स हैं, लेकिन यह ऑफ-रोड राइडिंग के लिए विशेष रूप से डीजाइन किया गया है. इस नई डिजाइन में एक अनूठी पेंट स्कीम, स्क्रैम्बलर-स्टाइल सीट, और साइड पैनल पर एक विशेष नंबर बोर्ड शामिल है. बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग का फीचर है और यह 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है, जिसमें एमआरएफ नाइलोरेक्स डुअल-पर्पस टायर लगे हैं.

बियर 650 में 648 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 7150 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5150 आरपीएम पर 57 एनएम का टॉर्क देता है, जो कि आईएनटी 650 की तुलना में 5 एनएम अधिक है. बाइक का नया टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम कर्ब वेट को 216 किलोग्राम तक कम कर देता है, जो कि इंटरसेप्टर 650 से 2 किलोग्राम हल्का है.

Royal Enfield Interceptor Bear 650 का हार्डवेयर

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 के हार्डवेयर में 43 मिमी शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स हैं जो 130 मिमी का ट्रैवल देते हैं, जबकि रियर में 115 मिमी के ट्रैवल के साथ नए ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. बाइक में 184 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है और इसकी सीट की ऊंचाई 830 मिमी है, जो कि किसी भी रॉयल एनफील्ड 650 मॉडल में सबसे अधिक है.

हालांकि अधिकांश फ्रेम और कंपोनेंट्स ओरिजिनल इंटरसेप्टर के अनुसार ही हैं, बियर 650 में 320 मिमी का बड़ा फ्रंट ब्रेक डिस्क और स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस भी दिया गया है. इसके अलावा, इसमें इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ टीएफटी स्क्रीन भी है, जो नई हिमालयन से ली गई है.