रॉयल एनफील्ड का बड़ा धमाका! जल्द मार्केट में लॉन्च करेगी 6 नए मॉडल्स, जानिए फीचर्स | Royal Enfield to Launch New Electric and 650cc Motorcycles in November – Money9live
HomeAutoRoyal Enfield to Launch New Electric and 650cc Motorcycles in November
रॉयल एनफील्ड का बड़ा धमाका! जल्द मार्केट में लॉन्च करेगी 6 नए मॉडल्स, जानिए फीचर्स
त्योहारी सीजन भले ही समाप्त हो रहा है लेकिन रॉयल एनफील्ड नवंबर में अपने नए मॉडल्स के साथ धमाका करने वाला है. रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ कुछ खास मॉडल्स मार्केट में लॉन्च करने को तैयार है, जानिए कौन-कौन सी नई बाइकें होंगी बाजार में उपलब्ध..
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइकरॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे आधिकारिक रूप से 4 नवंबर 2024 को मिलान के EICMA इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. यह इलेक्ट्रिक बाइक वर्ल्ड वॉर II की ‘फ्लाइंग फ्ली’ मोटरसाइकिल से प्रेरित है. बाइक में एक क्लासिक डिजाइन, गोल हेडलाइट, और LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है.
1 / 6
इंटरसेप्टर बियर 650इंटरसेप्टर बियर 650, एक नई स्क्रैम्बलर बाइक जो कंपनी 5 नवंबर को लॉन्च कर सकती है. इसमें शॉवा के USD फ्रंट फोर्क्स, टि्वन रियर सस्पेंशन और डिजिटल TFT कंसोल दिया गया है. साथ ही, इसमें ड्यूल-चैनल ABS, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, और ऑल-LED लाइटिंग जैसी सुविधाएँ भी होंगी. इसे 648 सीसी के इंजन से पावर मिलेगा जो 47 बीएचपी की पावर देगा.
2 / 6
हिमालयन इलेक्ट्रिकरॉयल एनफील्ड का ‘हिमालयन इलेक्ट्रिक’ भी आने वाले समय में पेश किया जा सकता है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वर्जन को ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया है, हालांकि इसकी बैटरी और रेंज के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है.
3 / 6
क्लासिक 650रॉयल एनफील्ड की सबसे प्रसिद्ध बाइक, क्लासिक 350, अब 650 सीसी वर्जन में आ सकती है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप व असिस्ट क्लच के साथ पेश किया जाएगा. बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स, ड्यूल-चैनल ABS, और LED लाइटिंग जैसी विशेषताएं होंगी.
4 / 6
बुलट 650रॉयल एनफील्ड का आइकॉनिक नाम ‘बुलट’ भी जल्द ही 650 सीसी इंजन के साथ नजर आ सकता है. इसे इंटरसेप्टर की तर्ज पर ही बनाया जाएगा पर यह एक सस्ती और सरल वर्शन होगी. इसे 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है.
5 / 6
हिमालयन 650रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 650 को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसमें ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर सस्पेंशन और हाई टॉर्क आउटपुट मिलेगा. हिमालयन 650 की आधिकारिक लॉन्च नवंबर के ‘मोटोवर्स 2024’ इवेंट में हो सकता है.