सचिन तेंदुलकर ने खरीदी पहली 5 करोड़ की रेंज रोवर, मुंबई में यहां दिखे चलाते हुए
सचिन तेंदुलकर को 5 करोड़ रुपये की रेंज रोवर एसवी लग्जरी एसयूवी में एयरपोर्ट पर देखा गया, उन्होंने हाल ही में इसे खरीदा था. यह सचिन के गैराज में शामिल होने वाली पहली रेंज रोवर है. इस वीडियो में दिख रहा है कि क्रिकेटर को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर रखा है.
सचिन तेंदुलकर एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरुरत नहीं है. भले ही वे क्रिकेट से रिटायर हो चुके हों, लेकिन उन्हें आज भी क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. क्रिकेट के अलावा, सचिन तेंदुलकर कारों के भी बेहद शौकीन हैं और उनके पास कई महंगी कारें हैं. वे BMW ब्रांड के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और भारत में BMW के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. सचिन तेंदुलकर को हाल ही में एयरपोर्ट पर ऐसी ही एक गाड़ी में देखा गया, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा था. उन्हें 5 करोड़ रुपये की रेंज रोवर एसवी लग्जरी एसयूवी में देखा गया.
यह सचिन के गैराज में शामिल होने वाली पहली रेंज रोवर है. वीडियो को मुंबई एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया था. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट से बाहर पार्किंग की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रेंज रोवर के SV वेरिएंट स्पेसिफिकेशन
रेंज रोवर के SV वेरिएंट में कैप्टन सीट्स, 24-वे हीटेड और कूल्ड एग्जीक्यूटिव रियर सीट्स, 13.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही दो 13.1-इंच रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और मेरिडियन 3D सराउंड साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं. वीडियो में दिखाई गई रेंज रोवर SV असल में PHEV (प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन) है. इसका इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. सचिन तेंदुलकर की इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.9 करोड़ रुपये है.
रेंज रोवर एसयूवी भारतीय मशहूर हस्तियों के बीच बेहद लोकप्रिय है. रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सुष्मिता सेन, कंगना रनौत, सलमान खान, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी जैसे अभिनेता भी इस लग्जरी एसयूवी के मालिक हैं. रेंज रोवर के अलावा, सचिन तेंदुलकर के पास BMW M340i, BMW 7-सीरीज, BMW i8, BMW X5 M, लेम्बोर्गिनी उरुस एस और कई अन्य कारें भी हैं.
यह भी पढ़ें: इन EV गाड़ियों पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट, डीलर्स दे रहे बंपर छुट
क्रिकेट के भगवान
भारत में क्रिकेट की बात हो तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है. सचिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. अभी तक कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है. उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34,357 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 22 गज की पिच पर अपनी जिंदगी के 24 साल बिताए हैं.