आपको भी है सस्ती कार की तलाश? सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान
कार खरीदने के बारे में लगभग हर कोई सोचता है. कई लोगों का यह सपना होता है कि उनके पास अपनी कार हो. हालांकि, कुछ परिस्थितियों के कारण लोग नई कार नहीं खरीद पाते और उन्हें सेकेंड-हैंड कार की ओर रुख करना पड़ता है. ऐसे में यदि आप भी सेकेंड-हैंड कार खरीदने जा रहे हैं, तो उन 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए जो आपके लिए बेहद जरूरी हैं.
Tips for buying a second hand car: कई लोगों का सपना होता है कि उनके पास अपनी एक चमचमती गाड़ी हो. हालांकि, कई बार परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि वे नई कार नहीं खरीद पाते. ऐसे में सेकेंड-हैंड कार एक बेहतर विकल्प बन जाती है. अगर आप भी सेकेंड-हैंड कार खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. आइए जानते हैं वे कौन-सी 5 बातें हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए.
कार की कंडीशन जरूर चेक करें
सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय सबसे पहले उसकी कंडीशन देखें. इंटीरियर, टायर, इंजन जैसी चीजों का निरीक्षण करें और टेस्ट ड्राइव लेना न भूलें. कंडीशन की बेहतर जांच के लिए किसी भरोसेमंद मैकेनिक की मदद भी ले सकते हैं.
कार की हिस्ट्री जरूर जांचें
कार खरीदने से पहले उसकी पूरी हिस्ट्री यानी एक्सीडेंट और सर्विस हिस्ट्री जरूर देखें. इससे आपको पता चलेगा कि कार में पहले कोई बड़ा तकनीकी या स्ट्रक्चर नुकसान तो नहीं हुआ है.
पेंडिंग चालान की जांच कर लें
आजकल चालान की राशि काफी ज्यादा होती है. सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय यह जरूर जांचें कि उस पर कोई पेंडिंग चालान तो नहीं है. अगर है, तो खरीदारी से पहले यह तय कर लें कि उसे कौन भरेगा और कैसे मैनेज किया जाएगा. बिना जांचे खरीदी गई कार भविष्य में आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है.
यह भी पढ़ें: 21 मई को लॉन्च होगी नई Tata Altroz, मारुति बलेनो को मिलेगी टक्कर
इंश्योरेंस पेपर जरूर चेक करें
गाड़ी का इंश्योरेंस पेपर देखना बहुत जरूरी है. जांचें कि कार का बीमा वैध है या नहीं, और कोई क्लेम हिस्ट्री तो नहीं है. अगर इंश्योरेंस में कोई गड़बड़ी है, तो आगे चलकर परेशानी हो सकती है.
अगर EV है तो बैटरी की कंडीशन जरूर जानें
अगर आप सेकेंड-हैंड EV (Electric Vehicle) खरीद रहे हैं, तो बैटरी की हालत जरूर चेक करें. बैटरी EV की सबसे महंगी यूनिट होती है. अगर बैटरी खराब निकलती है और आपको उसे बदलवाना पड़ता है, तो खर्चा काफी बड़ा हो सकता है.