Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई लॉन्चिंग, 1.40 लाख रुपये है कीमत, जानें माइलेज और अन्य फीचर्स

Simple Energy ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर OneS लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई है. यह Dot One की तुलना में 6,217 रुपये सस्ता है और भारत के 15 शोरूम्स में उपलब्ध होगा. स्कूटर में 3.7kWh बैटरी है, जो 181 किमी रेंज देती है और 8.5kW मोटर से लैस है.

Simple OneS electric scooter लॉन्च. Image Credit: simpleenergy.in

Simple Energy ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर OneS लॉन्च किया है, जिससे उसकी पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है. इसकी कीमत 1,39,999 रुपये रखी गई है, जो पहले के Dot One मॉडल की कीमत (1,46,216 रुपये) से 6,217 रुपये सस्ता है. OneS भारत के 15 Simple Energy शोरूम्स में उपलब्ध होगा, जिनमें बेंगलुरु, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, कोच्चि और मंगलुरु शामिल हैं.

OneS के लॉन्च के मौके पर Simple Energy के फाउंडर और CEO, सुहास राजकुमार ने कहा कि हम मानते हैं कि इनोवेशन एक यात्रा है, मंजिल नहीं. इसी सोच के साथ हम Simple OneS को लॉन्च कर रहे हैं, जो इस प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन रेंज देता है. हमारा फोकस हमेशा टेक्नोलॉजी को नए स्तर पर ले जाने और स्मार्ट सॉल्यूशंस बनाने पर रहा है, और यह स्कूटर उसी का एक शानदार उदाहरण है.

ये भी पढ़ें- जल्द आएगी टाटा की ये धांसू ईवी, सिंगल चार्ज में 500 किमी की देगी रेंज

स्पोर्टी और डायनामिक डिजाइन

Simple OneS का डिजाइन Simple One की तरह ही रखा गया है, जिसमें शार्प बॉडी पैनल, एंगुलर हेडलाइट और स्लोपिंग सीट के साथ उठा हुआ टेल सेक्शन दिया गया है. इसका स्पोर्टी लुक इसे बेहद आकर्षक और डायनामिक बनाता है. बेंगलुरु स्थित EV स्टार्टअप ने इसे चार कलर ऑप्शंस में पेश किया है, जो ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज़्योर ब्लू और नम्मा रेड हैं.

Simple OneS में 7-इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कस्टमाइजेबल थीम्स, ऐप इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ओवर-द-एयर अपडेट्स जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. यह राइडिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा आसान और स्मार्ट बनाता है. इसके अलावा, स्कूटर में इनबिल्ट 5G सिम भी दिया गया है, जो Wi-Fi के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- क्‍या बंद होने वाली है मारुति सियाज? 5 साल में 50 फीसदी घट गई बिक्री

स्मार्ट टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी

Simple OneS में कई अतिरिक्त स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें Find My Vehicle, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रीजनरेटिव और रैपिड ब्रेकिंग सिस्टम, और नया पार्क असिस्ट फंक्शन शामिल है, जो फॉरवर्ड और रिवर्स मूवमेंट दोनों को सपोर्ट करता है. Simple Energy का दावा है कि नया OneS, Dot One की तुलना में कहीं ज्यादा एडवांस और अपग्रेडेड स्कूटर है.

OneS में 3.7kWh की फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 181 किमी की रेंज प्रदान करती है, जो Dot One से 21 किमी ज्यादा है. यह बैटरी 8.5kW के इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है. स्कूटर में चार राइड मोड्स दिए गए हैं – इको, राइड, डैश और सोनिक। परफॉर्मेंस की बात करें तो OneS की टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है और यह सिर्फ 2.5 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, जो Dot One और One की तुलना में 0.22 सेकंड तेज है.

भविष्य की योजनाएं

पिछले महीने, कंपनी ने Simple One का Gen 1.5 वर्जन लॉन्च किया, जिसमें 248 किमी की IDC रेंज दी गई है, जो पहले के Gen 1 की 212 किमी रेंज से ज्यादा है. इस अपग्रेड के साथ, यह भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गई है. आने वाले समय में, Simple Energy अपनी पहुंच को 23 राज्यों तक बढ़ाने की योजना बना रही है, जिसमें 150 नए स्टोर्स और 200 सर्विस सेंटर्स खोलने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें- इन 5 EV गाड़ियों को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, लिस्ट में Tata से लेकर Mahindra तक शामिल