Skoda और Volkswagen ने इन कारों को किया रिकॉल, Slavia, Taigun, Kushaq और Virtus में है ये खामी!
Skoda और Volkswagen ने Taigun, Virtus, Kushaq और Slavia को वापस बुलाने का फैसला किया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन गाड़ियों की वेल्डिंग के दौरान 'ट्रैक कंट्रोल आर्म' पर वेल्ड सीम को ठीक तरीके से नहीं लगाया. इसीलिए कार निर्माताओं ने कुल 52 मॉडलों को वापस बुलाने का फैसला लिया है.
Skoda और Volkswagen ने Taigun, Virtus, Kushaq और Slavia को रिकॉल किया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन गाड़ियों की वेल्डिंग के दौरान ‘ट्रैक कंट्रोल आर्म’ पर वेल्ड सीम को ठीक तरीके से नहीं लगाया. इसीलिए कार निर्माताओं ने कुल 52 मॉडलों को वापस बुलाने का फैसला लिया है, इसमें Taigun और Virtus की 30 यूनिट्स और Slavia और Kushaq की 18 यूनिट्स शामिल हैं. ये मॉडल 29 नवंबर, 2023 और 20 जनवरी, 2024 के बीच बनाए गए थे.
रिकॉल लिस्टिंग में कहा गया है कि रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि, ऐसा संदेह है कि 29 नवंबर, 2023 और 20 जनवरी, 2024 के बीच बनीं स्कोडा की कुशाक और स्लाविया को बनाने में उसमें वेल्डिंग के समय “ट्रैक कंट्रोल आर्म” पर वेल्ड सीम छूट गई है. अगर ऐसा हुआ है तो ड्राइविंग के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो सकती है. इससे इससे दुर्घटना हो सकती है. हालांकि, अभी तक, स्कोडा और वोक्सवैगन ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. फिर भी उम्मीद की जा रही है कि दोनों निर्माता 29 नवंबर, 2023 और 20 जनवरी, 2024 के बीच बने वाहनों के मालिकों से संपर्क करेंगे और बिना कोई शुल्क लिए इस समस्या का समाधान करेंगे.
स्कोडा कोडियाक जल्द होगी लॉन्च
कार कंपनी स्कोडा की कोडियाक मई 2025 में लॉन्च होगी. नेक्स्ट-जनरेशन स्कोडा कोडियाक को पिछले साल ग्लोबल लेबल पर पेश किया गया था और अब भारत में इसके लॉन्च की समयसीमा तय कर दी गई है. स्कोडा ऑक्टेविया आरएस को भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा स्कोडा ने कहा है कि वे भारत मोबिलिटी एक्सपो में ऑक्टेविया के उच्च प्रदर्शन संस्करण का प्रदर्शन करेंगे. ब्रांड इस बात का मूल्यांकन करेगा कि उन्हें ऑक्टेविया RS को भारतीय बाजार में लाना चाहिए या नहीं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मॉडल पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में आएगा. इसका मतलब यह है कि कीमतों में थोड़ी कमी हो सकती है.