Skoda Elroq RS: सिंगल चार्ज में 560 KM की रेंज, 26 मिनट में 80 फीसदी चार्ज; 5.4 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार

आज इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दौड़ में सभी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. अब Skoda ने Elroq RS का डिजिटल प्रीमियर कर दिया है. इस गाड़ी में कई खासियतें देखने को मिलेंगी. एक बार चार्ज करने पर यह 560 किमी की रेंज देगी, वहीं इसे 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में सिर्फ 26 मिनट का समय लगेगा.

स्कोडा ईवी Image Credit: money9live.com

Skoda ने अपनी नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV Elroq RS का डिजिटल प्रीमियर कर दिया है. यह कंपनी की हाई-टेक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे मिलान डिजाइन वीक (8-13 अप्रैल 2025) में पहली बार दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा. इस गाड़ी में कई खास फीचर्स हैं, जो इसे अन्य ईवी के मुकाबले अलग बनाते हैं. साथ ही, इसमें दमदार चार्जिंग क्षमता भी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी खासियतें.

पावर और परफॉर्मेंस

Elroq RS 335 हॉर्सपावर की पावर के साथ Skoda की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है. यह मात्र 5.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम स्पीड 180 किमी/घंटा तक है. 84 kWh (79 kWh नेट) बैटरी की क्षमता वाली यह कार WLTP टेस्ट साइकिल के अनुसार 560 किमी तक की रेंज दे सकती है.

चार्जिंग

Skoda की इस EV की सबसे बड़ी खासियत इसकी फास्ट चार्जिंग है. इसमें 185 kW DC फास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे यह सिर्फ 26 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. वहीं, घर पर 11 kW AC चार्जर से इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है.

डिजाइन

Elroq RS, Škoda के सिग्नेचर डिजाइन को फॉलो करती है. इसमें हाई-ग्लॉस ब्लैक ग्रिल दिया गया है, जिसमें रडार और अन्य सेंसर्स लगे हैं. LED मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स के साथ ‘फोर-आई’ डिजाइन और वर्टिकल ‘आईलैश’ एलिमेंट्स इसके फ्रंट लुक को खास बनाते हैं. कार को लॉक/अनलॉक करने या की के पास आने पर कमिंग/लीविंग होम एनिमेशन लाइट सीक्वेंस दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें: Hyundai NEXO FCEV हाइड्रोजन कार से उठा पर्दा, 5 मिनट के चार्ज में देगी 700 किमी की रेंज

लक्जरी इंटीरियर

इस कार के केबिन में प्रीमियम क्वालिटी के मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है. इंटीरियर में लाइम ग्रीन कंट्रास्ट स्टिचिंग और कार्बन-लुक डेकोर के साथ सुएडिया माइक्रोफाइबर अपहोल्स्ट्री दी गई है. हीटेड थ्री-स्पोक स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील पर RS बैज लगा है, जिसे परफोरेटेड लेदर से रैप किया गया है. इसके अलावा, स्टेनलेस स्टील पेडल कवर और हीटेड फ्रंट स्पोर्ट्स सीट्स भी मिलती हैं.

Elroq RS में 5-इंच डिजिटल कॉकपिट, ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, वायरलेस चार्जिंग और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स को सपोर्ट करती है.

भारत में लॉन्चिंग

Skoda इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह स्टैंडर्ड Elroq मॉडल हो सकता है.