Skoda Kodiaq भारत में लॉन्च, कीमत 46.89 लाख से शुरू, यहां देखें फीचर और स्पेसिफिकेशन

Skoda ने भारत में अपनी नई पीढ़ी की फ्लैगशिप SUV Kodiaq को 46.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. फिलहाल, इस कार को भारत में दो वैरिएंट का साथ पेश किया गया है. इसका बेस वैरिएंट Sportline होगा और दूसर वैरिएंट L&K होगा.

स्कोडा कोडियक Image Credit: money9live

Volkswagen Group की सहायक कंपनी Skoda ने भारत में अपने पोर्टफोलियो की सबसे बड़ी कार Kodiaq का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. स्कोडा की यह फ्लैगशिप SUV भारत में 46.89 लाख रुपये एक्स शो रूम की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की गई है. पिछली पीढ़ी की कार की तुलना में इसमें कई फीचर जोड़े गए हैं. हालांकि, कार के डायमेंशन और साइज में कोई अंतर नहीं आया है.

Full Size SUV सेग्मेंट में Fortuner, Hector, Safari और Scorpio जैसी कारों से इसका कॉम्पिटिशन होना है. स्कोडा की इस कार को लेकर लंबे समय से भारतीय बाजार में चर्चाएं जारी थीं. स्कोडा का कहना है कि कोडियक पूरी तरह भारत में ही बनी है. इसका एंट्री लेवल वैरिएंट स्पोर्टलाइन 46.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होगा और लॉरिन एंड क्लेमेंट यानी L&K वैरिएंट 48.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.

क्लासिक इंटीरियर

कार का इंटीरियर शानदार क्लासिक कलर थीम वाला है. इसमें 13-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें दी गई हैं. इंटीरियर को एर्गोनॉमिकली इस तरह डिजाइन किया गया है, ड्राइवर के साथ ही सभी पैसेंजर्स कंफर्टेबल राइड का आनंद ले पाएं. स्कोडा ने इस बार कस्टमर रिव्यू को ध्यान में रखकर क्लाइमेट कंट्रोल ऑपरेशन के लिए नॉब्स को जोड़ा है. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट भी शामिल किए हैं.

स्रोत: स्कोडा इंडिया

पहले से ज्यादा सुरक्षित

कोडियक के नए वर्जन में अगर सिक्योरिटी फीचर्स की बात की जाए, तो यह ADAS लेवल 2 के साथ आती है. इसके अलावा 9-एयरबैग, ड्राउजीनेसी मॉनिटर, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं.

डिजाइन लैंग्वेज में एग्रेशन

Skoda Kodiaq के नए वर्जन की डिजाइन लैंग्वेज में कार की कैपेसिटी का एग्रेसन सहज नजर आता है. इसके एंग्लस पहले की तुलना में ज्यादा शार्प हैं. इसके अलावा ओवरऑल यह क्लासिक Boxy SUV नजर आती है. गाड़ी के बाहर और अंदर तमाम बदलाव हुए हैं. बाहरी हिस्से से शुरुआत करें तो इसमें नए बंपर और हेडलाइट डिज़ाइन हैं. इस बार ग्रिल में भी लाइट्स लगाई गई हैं. साइड से एयरो-स्टाइल व्हील्स हैं और पीछे से नई टेललाइट्स के साथ बूट को फ्लैट किया गया है.

ऑल व्हील ड्राइव की ताकत

अगर ड्राइविंग क्षमताओं के लिहाज से देखा जाए, तो इस कार को 2.0L TSI इंजन को ऑल-व्हील-ड्राइव गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है. इसका 2.0L TSI EA888 इंजन 204 bhp और 320 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस दमदार इंजन को 7-स्पीड DSG गियबॉक्स से जोड़ा गया है, इस मैसिव पावर को AWD सिस्टम के जरिये कार के चारों पहियों तक पहुंचाता है. ARAI ने कार को 14.86 kmpl की एवरेज फ्यूल इकोनॉमी के साथ रेट किया है.