2025 Skoda Kushaq और Slavia नए फीचर्स के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 10.34 लाख

Skoda Kushaq & Skoda Slavia: स्कोडा ने अपनी Kushaq और Slavia कारों की नई रेंज लॉन्च की है, जिसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं. यहां जानें किस तरह के नए फीचर्स हैं, क्या शुरुआती कीमत और क्या-क्या बदला है. इन दोनों कारों के बारे में हर डिटेल बताते हैं...

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Skoda की ये दो कारें Image Credit: Screen shot: Skoda

Skoda Kushaq & Skoda Slavia: Skoda ने अपने Kushaq और Slavia की नई रेंज लॉन्च कर दी है. इन दोनों कारों में नए फीचर्स जोड़े गए हैं. स्कोडा ने Kushaq और Slavia के 2025 मॉडल अपडेट्स को हल्के बदलावों के साथ पेश किया है, जबकि मैकेनिकल पार्ट्स को वैसा ही रखा है. Kushaq की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है, जबकि स्लाविया की शुरुआती कीमत 10.34 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है. चलिए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं.

2025 Skoda Kushaq

Kushaq को छह वेरिएंट्स में पेश किया गया है:

नए फीचर्स

Kushaq के वेरिएंट और एक्स-शोरूम कीमतें

1.0L TSI MT (मैनुअल ट्रांसमिशन)

1.0L TSI AT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

1.5L TSI DSG (7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक)

2025 Skoda Slavia

Slavia को पांच वेरिएंट्स में उतारा गया है:

नए फीचर्स

Signature वेरिएंट में LED हेडलाइट्स, LED DRLs, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटो-डिमिंग IRVM शामिल किए गए हैं.

Slavia के वेरिएंट और एक्स-शोरूम कीमतें

1.0L TSI MT (मैनुअल ट्रांसमिशन)

1.0L TSI AT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

1.5L TSI DSG (7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक)

इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

Skoda ने Kushaq और Slavia के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों गाड़ियों में दो इंजन ऑपिशन मिलते हैं:

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जिसका पावर 114 BHP और टॉर्क 178 Nm है, ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक है

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जिसका पावर 148 BHP और टॉर्क 250 Nm है, ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक है.