Skoda Kylaq की बुकिंग हुई शुरू, ब्रेजा और किआ सोनेट से होगा मुकाबला; जानें प्राइस और फीचर्स

स्कोडा ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह कार 115 hp इंजन, आधुनिक फीचर्स जैसे 10.0-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, और 6 एयरबैग्स के साथ आती है. इसकी डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी.

आज से बुक कर सकते हैं स्कोडा Kylaq. Image Credit: x.com/@SkodaIndia

स्कोडा ऑटो इंडिया अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq की बुकिंग सोमवार, 4 बजे से शुरू कर चुकी है. कंपनी ने एंट्री-लेवल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई है, जबकि अन्य चार वैरिएंट्स की कीमत की पूरी सूची आज जारी की जाएगी. Kylaq का मुकाबला इस सेगमेंट में पहले से मौजूद हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा. कंपनी ने बताया कि इसकी डिलीवरी अगले साल 27 जनवरी से शुरू होगी.

कंपनी के अनुसार, Kylaq में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसे स्कोडा के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है. यह कार कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ 3,995 मिमी लंबी, 1,975 मिमी चौड़ी और 1,575 मिमी ऊंची है. इसमें 2,566 मिमी का व्हीलबेस है, साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189 मिमी रखा गया है.

क्या हैं फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे कई आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है. इसके फीचर्स इस प्रकार हैं-

  • 8.0-इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • कनेक्टेड कार तकनीक
  • सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
  • पावर्ड फ्रंट सीटें
  • सिंगल-पैन सनरूफ
  • एंबियंट लाइटिंग
  • छह स्पीकर वाला कैंटन साउंड सिस्टम

दमदार डिजाइन

Kylaq का बाहरी डिजाइन Skoda के सिग्नेचर स्टाइलिंग को दर्शाता है. फ्रंट की बात करें तो एक बोल्ड ग्रिल, स्लीक LED DRLs और स्प्लिट हेडलाइट्स के साथ यह कार आकर्षक लुक देती है. पीछे की तरफ एल-आकार की एलईडी टेललाइट्स, एक प्रमुख ‘स्कोडा’ बैज, चंकी रियर बंपर और रूफ रेल्स हैं. ओवरऑल, यह कार स्कोडा के कुशाक जैसी ही दिखती है.

क्या हैं सेफ्टी फीचर्स

बात अगर कार के सेफ्टी फीचर्स की करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है.

115 hp का इंजन

Kylaq में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 115 hp और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. यह कार 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.