Skoda Kylaq या Kia Syros, जानें कौन है बेहतर ऑप्शन

स्कोडा क्यलाक और किआ सायरोस दोनों ही भारत में स्पीड, फीचर्स और सुरक्षा के हिसाब से बेहतरीन विकल्प हैं. स्कोडा क्यलाक 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जबकि किआ सायरोस में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध हैं.

Skoda Kylaq Kia Syros: अगर आप कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो इस समय मार्केट में दो शानदार एसयूवी मौजूद हैं. Skodaने हाल ही में अपनी Kylaq के साथ इस सेगमेंट में कदम रखा है और 28 जनवरी से डिलीवरी शुरू होगी. वहीं, किआ इंडिया भी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Syrosको 1 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. दोनों कारें इस सेगमेंट में अपनी धाक जमाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. आइए जानते हैं कि दोनों कारों की तुलना करके देखते हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट ऑप्शन है.

Skoda Kylaq और Kia Syros: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

  • Skoda Kylaq में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 114 bhp की पावर और 178 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है. माइलेज: 19.68 kmpl (मैनुअल) / 19.05 kmpl (ऑटोमेटिक).

Kia Syros के दो इंजन विकल्प हैं:

  • 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (118 bhp, 172 Nm) – इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. माइलेज: 18.20 kmpl (मैनुअल) / 17.68 kmpl (ऑटोमेटिक).
  • 1.5-लीटर डीजल (114 bhp, 250 Nm) – इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. माइलेज: 20.75 kmpl (मैनुअल) / 17.65 kmpl (ऑटोमेटिक).

Skoda Kylaq और Kia Syros: फीचर्स और सुरक्षा

  • Skoda Kylaq में 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट्स, 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और 6 एयरबैग्स जैसी सुविधाएं हैं. यह कार Bharat NCAP में उच्चतम सुरक्षा स्कोर प्राप्त करने वाली है, और इसमें 25 से अधिक सुरक्षा फीचर्स जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, और ISOFIX सीट्स शामिल हैं.
  • Kia Syros में 6 पार्किंग सेंसर्स, फ्लश डोर हैंडल्स, 30 इंच का इंटिग्रेटेड डिस्प्ले, और OTA अपडेट्स जैसी सुविधाएं हैं. यह कार रडार आधारित ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) और अन्य सुरक्षा फीचर्स जैसे 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, और छह एयरबैग्स से लैस है.
  • Kia Syros में 6 पार्किंग सेंसर्स, फ्लश डोर हैंडल्स, 30 इंच का इंटिग्रेटेड डिस्प्ले, और OTA अपडेट्स जैसी सुविधाएं हैं. यह कार रडार आधारित ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) और अन्य सुरक्षा फीचर्स जैसे 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, और छह एयरबैग्स से लैस है.

Skoda Kylaq और Kia Syros: कीमत

  • स्कोडा क्यलाक की कीमत कुछ इस प्रकार है:
  • Classic MT: Rs 7.89 लाख
  • Signature MT: Rs 9.50 लाख
  • Signature AT: Rs 10.59 लाख
  • Signature+ MT: Rs 11.40 लाख
  • Signature+ AT: Rs 12.40 लाख
  • Prestige MT: Rs 13.35 लाख
  • Prestige AT: Rs 14.40 लाख

Kia Syros की कीमत 1 फरवरी को लॉन्च के बाद घोषित की जाएगी.

इस प्रकार, दोनों कारें अपनी-अपनी सुविधाओं और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से अच्छे विकल्प हैं, और यह आप प की पसंद पर निर्भर करेगा कि आप किसे चुनते हैं.