Skoda Kylaq या Kia Syros, जानें कौन है बेहतर ऑप्शन

स्कोडा क्यलाक और किआ सायरोस दोनों ही भारत में स्पीड, फीचर्स और सुरक्षा के हिसाब से बेहतरीन विकल्प हैं. स्कोडा क्यलाक 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जबकि किआ सायरोस में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध हैं.

Skoda Kylaq Kia Syros: अगर आप कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो इस समय मार्केट में दो शानदार एसयूवी मौजूद हैं. Skodaने हाल ही में अपनी Kylaq के साथ इस सेगमेंट में कदम रखा है और 28 जनवरी से डिलीवरी शुरू होगी. वहीं, किआ इंडिया भी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Syrosको 1 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. दोनों कारें इस सेगमेंट में अपनी धाक जमाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. आइए जानते हैं कि दोनों कारों की तुलना करके देखते हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट ऑप्शन है.

Skoda Kylaq और Kia Syros: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

Kia Syros के दो इंजन विकल्प हैं:

Skoda Kylaq और Kia Syros: फीचर्स और सुरक्षा

Skoda Kylaq और Kia Syros: कीमत

Kia Syros की कीमत 1 फरवरी को लॉन्च के बाद घोषित की जाएगी.

इस प्रकार, दोनों कारें अपनी-अपनी सुविधाओं और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से अच्छे विकल्प हैं, और यह आप प की पसंद पर निर्भर करेगा कि आप किसे चुनते हैं.