सुनील कक्कड़ बने मारुति सुजुकी बोर्ड में पहले भारतीय फुल टाइम डायरेक्टर, 35 साल का है अनुभव
Maruti Suzuki Board: यह पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन द्वारा अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में घरेलू कंपनी के भारतीय कर्मचारी को नामित किए जाने का पहला उदाहरण है. कक्कड़ के पास कंपनी में 35 साल से अधिक का अनुभव है.

Maruti Suzuki Board: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सुनील कक्कड़ को एडिशनल डायरेक्टर और फुल टाइम डायरेक्टर रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. यह पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन द्वारा अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में घरेलू कंपनी के भारतीय कर्मचारी को नामित किए जाने का पहला उदाहरण है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 26 मार्च 2025 को आयोजित अपनी बैठक में सुनील कक्कड़ को एडिशनल डायरेक्टर और फुल टाइम डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी.
तीन साल का कार्यकाल
उन्हें एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक तीन साल की अवधि के लिए डायरेक्टर (कॉरपोरेट प्लानिंग) के रूप में नामित किया गया है. उनकी नियुक्ति के बाद, मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड में छह जापानी और छह भारतीय होंगे, जो सुजुकी के निर्णय लेने वाले परिवेश में भारत के बढ़ते महत्व को दर्शाता है. वह मारुति सुजुकी के पहले भारतीय कर्मचारी हैं, जिन्हें सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन द्वारा नामित किया गया है.
35 साल का अनुभव
कक्कड़ के पास कंपनी में 35 साल से अधिक का अनुभव है और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी के रूप में, वह वर्तमान में कॉरपोरेट प्लानिंग वर्टिकल की अगुवाई करते हैं. वह कार्यकारी समिति के एक प्रमुख सदस्य हैं और कंपनी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रूपरेखा तैयार करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं.
कई अहम पदों को संभाला
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह संगठन को और अधिक चुस्त और भविष्य के लिए तैयार करने के लिए पुनर्गठन पहल कर रहे हैं. मारुति सुजुकी में अपने पूरे करियर के दौरान, उन्होंने सप्लाई चेन वर्टिकल के प्रमुख और गुरुग्राम के प्रोडक्शन ऑपरेशनल में प्लांट प्रमुख के रूप काम किया है.
उन्होंने कुछ सबसे रणनीतिक परियोजनाओं के लिए सप्लाई चेन स्थापित करने और गहन स्थानीयकरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट कक्कड़ ने एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए भी किया है.
Latest Stories

EV ही है फ्यूचर… सरकार के प्रोत्साहन से मिला इसे बढ़ावा, WITT समिट में बोले हरदीप सिंह बरार

टेस्ला की राह भारत में मुश्किल करेगी टाटा, जल्द लॉन्च करेगी देश की पहली सेल्फ-ड्राइविंग कार; दाम भी किफायती

सिंध डेयरी के मालिक को गजब का शौक, पीली कारों का बनाया जखीरा, 4.2 करोड़ में खरीदी पीली मर्सिडीज G-वैगन
