नए इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Suzuki Hayabusa, कलर में भी हुआ बदलाव; जानें क्या है कीमत
अगर आप स्पोर्ट्स और रेसिंग बाइक के शौकीनों में शामिल हैं, तो Suzuki ने आपके लिए बड़ा तोहफा दिया है. 2025 Suzuki Hayabusa को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे, वहीं इंजन के साथ-साथ कलर में भी बदलाव किया गया है. बाइक को तीन नए डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है.

Suzuki Hayabusa: स्पोर्ट और रेसिंग बाइक्स के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. Suzuki Motorcycle India ने स्पोर्ट बाइकर्स की लेजेंड्री बाइक Suzuki Hayabusa का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है. मार्केट में Suzuki Hayabusa की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसे जल्द लॉन्च कर दिया है. नई Hayabusa को तीन नए कलर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें OBD-2B नॉर्म्स और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं.
क्या है कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो नई Suzuki Hayabusa की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 16.90 लाख रुपये है. यह बाइक जल्द ही भारत के सभी Suzuki डीलरशिप्स पर उपलब्ध हो जाएगी और ग्राहकों को इसे खरीदने का मौका मिलेगा.
कौन से हैं नए कलर्स
नई Suzuki Hayabusa 2025 मॉडल तीन शानदार डुअल-टोन स्ट्राइकिंग कलर्स में आती है:
- Metallic Mat Steel Green / Glass Sparkle Black
- Glass Sparkle Black / Metallic Mat Titanium Silver
- Metallic Mystic Silver / Pearl Vigor Blue
ये सभी कलर ऑप्शन बाइक को बोल्ड और एयरोडायनामिक लुक देते हैं.
फीचर्स
नई Suzuki Hayabusa को On-Board Diagnostics 2B (OBD-2B) नॉर्म्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल बनती है लेकिन परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता. इसमें हमेशा की तरह हाई-पावरफुल इंजन दिया गया है. Suzuki Hayabusa 2025 मॉडल में 1340cc का इनलाइन 4-सिलेंडर, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो तेजी से टॉर्क जनरेट करता है.
इससे बाइक को हाई-स्पीड परफॉर्मेंस और स्टैबिलिटी मिलती है. हल्के वजन वाले क्रैंकशाफ्ट, कनेक्टिंग रॉड और पिस्टन इंजन की वाइब्रेशन को कम करते हैं और उसकी ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाते हैं. बाइक का एग्जॉस्ट सिस्टम पॉवरफुल साउंड देता है लेकिन राइडर को परेशान नहीं करता.
इसमें Suzuki Ram Air Direct (SRAD) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे तेज रफ्तार में हवा सीधे इंजन में जाती है. साथ ही, बेहतर फ्यूल-एयर मिक्स के लिए Twin Swirl Combustion Chamber (TSCC) टेक्नोलॉजी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Ola ने लॉन्च की Roadster X बाइक, जानें क्या है कीमत और सिंगल चार्ज में कितनी देगी रेंज
अन्य फीचर्स
- KYB इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स
- बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट्स 22 टायर्स
- ब्रेम्बो स्टाइलमा 4-पिस्टन फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स
- पावर मोड सेलेक्टर
- लॉन्च कंट्रोल सिस्टम
- बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम
- क्रूज कंट्रोल
- मोशन ट्रैक्शन कंट्रोल
Latest Stories

EMI पर बाइक खरीदने के लिए क्रेडिट स्कोर कितना जरूरी, यहां समझें पूरा गणित

TVS Apache RR310 लॉन्च, लुक और फीचर्स के हो जाएंगे दीवाने; जानें कितनी है कीमत

गियर बदलते समय आप भी करते हैं ये गलतियां? अपनाएं ये तरीका; मिलेंगे कई बेनिफिट्स
