इन फरारी-रोल्स रॉयस-लैबोंर्गिनी का मालिक गया भाग, एक तो 25 करोड़ की

सीरिया के राष्ट्रपति अल-असद हाल ही में रूस भाग गए हैं. लेकिन उन्होंने अपने पीछे दुर्लभ कारों का कलेक्शन छोड़ दिया है. आइए उनकी कार कलेक्शन पर नजर डालते है और जानते हैं की उसकी कितनी कीमत है.

राष्ट्रपति अल-असद के पास है ये लग्जरी कारें Image Credit:

मिडिल ईस्ट देश सीरिया में गृह युद्ध के बाद अराजकता का माहौल है. वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं. विद्रोहियों ने सीरिया पर कब्जा करने के बाद राष्ट्रपति भवन में जमकर लूटपाट मचाई है. विद्रोही कीमती सामानों को उठा कर अपने घर ले गए. राष्ट्रपति असद बेशुमार संपत्ति के मालिक हैं. उनकी दौलत और संपत्ति में 200 टन सोना, 16 अरब डॉलर और 5 अरब यूरो समेत कई एसेट्स शामिल हैं.

सीरिया में गृह युद्ध और विद्रोह के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद के लाइफस्टाइल और नेटवर्थ पर चर्चा बढ़ गई है. उनके पास न केवल बेशुमार संपत्ति है, बल्कि लग्जरी और महंगी कारों का शानदार कलेक्शन भी है. आइए, उनकी कारों और उनकी खासियतों पर नजर डालते हैं.

फरारी F40

कीमत: करीब 25 करोड़ रुपये से शुरु.

खासियत:

फरारी F430

कीमत: 1.75 करोड़ रुपये से शुरू

खासियत

रोल्स रॉयस फैंटम

कीमत: 7.50 करोड़ रुपये से शुरू.

खासियत:

एस्टन मार्टिन DB7

कीमत: 3.76 करोड़ रुपये से शुरु

खासियत:

मर्सिडीज-बेंज SLS AMG

कीमत: 2.50 करोड़ रुपये से शुरूआत

खासियत:

लैंबोर्गिनी

कीमत: ₹3.50 करोड़ से शुरू है.

खासियत:

ऑडी R8

कीमत: 2.30 करोड़ रूपये से शुरू होती है.

खासियत:

बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज कूप्स

कीमत: ₹1.41 करोड़ से शुरू

खासियत: