टेस्ला की राह भारत में मुश्किल करेगी टाटा, जल्द लॉन्च करेगी देश की पहली सेल्फ-ड्राइविंग कार; दाम भी किफायती
Tata Motors ने Strate School of Design के साथ मिलकर भारत की पहली सेल्फ-ड्राइविंग कार Tata Yu विकसित की है. यह वाहन यात्रियों और पार्सलों दोनों के परिवहन के लिए डिजाइन किया गया है. Tata Yu को Uber जैसी सेवा की तरह ऐप-बेस्ड बुकिंग के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह कार हब-माउंटेड मोटर्सपर चलेगी और कॉम्पैक्ट डिजाइनके साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि यह कार Tesla को टक्कर देगी.
Self-Driving Car Tata Yu: देश की पहली सेल्फ-ड्राइविंग कार Tata Yu जल्द ही लॉन्च होने वाली है. इस कार को टाटा मोटर्स ने Strate स्कूल ऑफ डिजाइन के साथ मिलकर तैयार किया है. इस कार का यूज यात्रियों और पार्सल दोनों के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा सकेगा. इसकी टक्कर दिग्गज अमेरिकी कंपनी टेस्ला से होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, टेस्ला ने अभी तक भारत में कोई सेल्फ-ड्राइविंगकार लॉन्च नहीं की है.
इस खास कॉन्सेप्ट पर तैयार
Tata Yu प्रोजेक्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें यात्री और पार्सल दोनों को एक साथ ले जाया जा सकता है. इसमें एक साथ 2-3 यात्री और पार्सल ले जाने की सुविधा होगी.
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
Motoroctane की रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Yu एक कॉम्पैक्ट वाहन है, जिसकी लंबाई 3700mm, चौड़ाई 1500mm और ऊंचाई 1800mmहै. इसमें बीच में एक केंद्रीय कम्पार्टमेंट है, जहां पार्सल और अन्य सामान रखा जा सकता है. साथ ही, दो यात्रियों के लिए एक अलग कम्पार्टमेंट होगा. यह कार हब-माउंटेड मोटर्स का उपयोग करेगी, लेकिन बैटरी क्षमता और रेंज की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
टैक्सी सर्विस की तरह करेगा काम
इस कार के सेंट्रल कम्पार्टमेंट में ई-कॉमर्स पार्सल रखे जाएंगे, जिनके लिए अलग-अलग बॉक्स होंगे. भविष्य में यह वाहन आकार के अनुसार पार्सलों को खुद-ब-खुद सॉर्ट कर सकेगा. यह वाहन वेयर हाउस से पार्सल उठाकर निर्धारित स्थानों पर डिलीवर करेगा. वहीं, यात्री सेवा भी Uber जैसी सुविधा के तहत उपलब्ध होगी, जिसमें एक बार में दो यात्री यात्रा कर सकते हैं. Tata Yu को बुक करने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह बिल्कुल टैक्सी सर्विसकी तरह काम करेगा.
ये भी पढ़ें- मारुति की सुपर माइलेज देने वाली इस कार की घटेगी कीमत, जानें कितने देने होंगे पैसे
इन्होंने निभाई अहम भूमिका
Motoroctane की रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Yu कॉन्सेप्ट कार को अंशुमान मलिक और आत्मज वर्मा ने Strate School of Design और Tata Motors के सहयोग से छह महीने में विकसित किया है. इस प्रोजेक्ट को टाटा मोटर्स के अजय जैन, Strate School of Design के ट्रांसपोर्ट डिजाइन डिपार्टमेंट के प्रमुख एडमंड स्पिट्ज और डीन थॉमस डाल के निर्देशन में तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह एक पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग कारहोगी.