टाटा, किआ और BMW की इन कारों पर मिल रही 15 लाख तक की छूट, आपको कौन सी गाड़ी है पसंद

देश में प्रदूषण को कम करने की मुहिम चल रही है. लोगों से प्रदूषण कम करने की अपील की जा रही है. नतीजतन, लोग पेट्रोल, डीजल की गाड़ियो का इस्तेमाल कम करके इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं. ईवी कार कंपनियां भी लोगों को अपनी आकर्षित करने के लिए दमदार ऑफर ला रही हैं. आइए जानते हैं कौन सी वे ईवी कारे हैं. जिन पर 15 लाख तक की छूट मिल रही है.

टाटा, किआ और BMW की इन कारों पर मिल रही 15 लाख तक की छूट, आपको कौन सी गाड़ी है पसंद
KIA EV6 इतने में मिल रही है
छूट वाली ईवी कारों की लिस्ट में पहला नाम किआ ईवी6 का है. किआ देश की प्रीमियम कारों में से एक है. इसका प्राइस टैग वैसे तो 74 लाख का है, लेकिन अभी यह कार 55 से 60 लाख के बीच में मिल रही है.
1 / 5
टाटा, किआ और BMW की इन कारों पर मिल रही 15 लाख तक की छूट, आपको कौन सी गाड़ी है पसंद
BMW iX1
BMW की गिनती लग्जरी कारों में होती है. इस कार की BMW iX1 ईवी पर 7 लाख रुपये की छूट मिल रही है. इस कार में 66.4 kWh का बैटरी बैकअप है. साथ आदर्श स्थिति में कार 440 किलोमीटर तक एक बार चार्ज करने पर जा सकती है. बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 66.90 लाख रुपये है.
2 / 5
टाटा, किआ और BMW की इन कारों पर मिल रही 15 लाख तक की छूट, आपको कौन सी गाड़ी है पसंद
एमजी जेडएस ईवी पर भी है छूट
एमजी मोटर इंडिया की कार पर भी छूट मिल रही है. एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इन दिनों इसकी कीमत 18.98 लाख रुपये से लेकर 25.44 लाख तक है. बिना बैटरी रेंटल के इस ईवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है.
3 / 5
टाटा, किआ और BMW की इन कारों पर मिल रही 15 लाख तक की छूट, आपको कौन सी गाड़ी है पसंद
टाटा पंच ईवी
टाटा पंच ईवी में भी 1.20 लाख तक की छूट मिल रही है. टाटा मोटर्स की फेस्टिवल ऑफ कार्स ऑफर के तहत इन फायदों के बाद कारों की कीमत काफी कम हो गई है. छूट के साथ अभी इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है.
4 / 5
टाटा, किआ और BMW की इन कारों पर मिल रही 15 लाख तक की छूट, आपको कौन सी गाड़ी है पसंद
टाटा नेक्सन ईवी की कीमत
टाटा मोटर्स ने शानदार लुक के साथ ईवी लॉन्च की है. इसमें शानदार फीचर और बैटरी बैकअप है. नेक्सन ईवी पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी छूट के साथ शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है.
5 / 5