इंतजार खत्म..! टाटा ने CNG के साथ लॉन्च की मिनी टैंक कही जाने वाली Nexon कीमत में फिट, फीचर में हिट
नेक्सॉन लंबे समय तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है. सही मायनों में टाटा का भारतीय बाजार में नेक्सॉन के साथ ही पुनर्जन्म हुआ है. इसका सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किए जाने का तमाम लोगों को लंबे समय से इंतजार था. टाटा ने मंगलवार को इसे लॉन्च कर दिया है.
जबरदस्त सेफ्टी, धांसू रोड प्रेजेंस और शानदार फीचर्स के साथ आने वाली टाटा की सुपरहिट कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन मंगलवार को लॉन्च कर दी गई. लंबे समय तक देशी की टॉप सेलिंग कार रही नेक्सॉन के सीएनजी वैरिएंट का तमाम लोगों को बेसब्री से इंतजार था. टाटा ने त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले इसे लॉन्च कर अपने तमाम राइवल्स के सामने एक तरह से ट्रंप कार्ड चला है. लगातार घटती सेल की चिंता के बीच टाटा को उम्मीद है कि नेक्सॉन आई-सीएनजी त्योहारी सीजन में टाटा की सेल्स में आई सुस्ती को मिटा सकती है.
किसी भी सीएनजी कार में यह फीचर पहली बार
टाटा ने नेक्सॉन सीएनजी के लोगों को लंबा इंजतार कराया है. लेकिन, इस इंजतार को जायज ठहराते हुए टाटा ने नेक्सॉन के साथ कई ऐसे फीचर पेश किए हैं, जो किसी भी सीएनजी कार में पहली बार देखने को मिलेंगे. सबसे पहला और सबसे बड़ा फीचर इसका बेहद ताकतवर टर्बो पेट्रोल इंजन है. यह देश की पहली कार होगी, जिसमें टर्बो इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी ऑफर की जा रही है. इसके अलावा टाटा ने नेक्सॉन सीएनजी में पैनोरेमिक सनरूफ भी दी है, जो कि किसी सीएनजी कार में पहली बार देखने को मिलेगी.
8 सब वैरिएंट के साथ की गई लॉन्च
टाटा ने नेक्सॉन आई-सीएनजी को 8 सब वैरिएंट में लॉन्च किया है. इनमें से बेस मॉडल स्मार्ट (ऑप्शनल) की कीमत 8.99 लाख रखी गई है. इसके अलावा कार के स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+एस वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं. इनमें से टॉप ऑफ द लाइन फियरलेस+एस वैरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपये एक्स शो रूम रखी गई है.
यहां देखें वैरिएंट वाइज रेट लिस्ट
वैरिएंट | एक्स शो रूम कीमत |
स्मार्ट ऑप्शनल | 8.99 |
स्मार्ट प्लस | 9.69 |
प्योर सनरूफ | 10.69 |
प्योर सनरूफ | 10.99 |
क्रिएटिव | 11.69 |
क्रिएटिव प्लस | 12.19 |
फियरलेस प्लस सनरूफ | 14.59 |
देश की सबसे पावरफुल सीएनजी कार
1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नेक्सॉन देश की सबसे पॉवरफुल सीएनजी कार है. इसका 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन सीएनजी के साथ 99 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क बनाता है. वहीं, पेट्रोल में इसकी पावर 120 बीएचपी तक जाती है. इसे डीजल और पेट्रोल वाली नेक्सॉन की तरह ही 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. हालांकि, इसे फिलहाल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में पेश नहीं किया गया है. ट्विन सीएनजी सिलेंडर टैंक के साथ इममें अच्छा खास बूट स्पेस बचता है. हालांकि, सटीक फिगर इसके उपलब्ध नहीं है.