टाटा की पंच ईवी और Tiago EV पर मिल रही हैं बंपर कैश छूट, अब इतने में खरीद सकते हैं कार
टाटा मोटर्स अपनी कारों पर बंपर छूट ऑफर कर रही है. . टाटा की पंच ईवी और टियागो ईवी पर कैश डिस्काउंट दे रही है. आइए जानते है कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
इस त्योहारी सीजन में टाटा मोटर्स अपनी कारों पर बंपर छूट ऑफर कर रही है. कंपनी ने अपने ईवी वाहनों के दामों में तो कटौती की ही थी. अब उस पर कैश डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. टाटा, पंच ईवी और टियागो ईवी पर कैश डिस्काउंट दे रही है. कंपनी टाटा पंच ईवी पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं, Mid-spec Tiago EV वैरिएंट पर 56,000 रुपये की छूट दे रही है. अब आप पंच ईवी के वैरिएंट को 9.99 लाख से 13.79 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Tiago EV के वैरिएंट को 7.99 लाख से 10 लाख तक में खरीद सकते हैं.
इस महीने पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए. कंपनी ने पहले ही टाटा पंच ईवी और टियागो ईवी के दामों में कटौती की थी. टाटा मोटर्स ने पंच के दाम में 1.2 लाख रुपये की कटौती की थी और टियागो पर 40.000 रुपये की कटौती की थी. हालांकि, अब कंपनी ने इन कारों पर कैश डिस्काउंट देने का भी ऐलान किया है.
टाटा पंच ईवी
टाटा मोटर्स पंच ईवी पर कुल मिलाकर के 26000 रुपये की छूट दे रही है, जिसमें 20,000 रुपये डीलरों की ओर से और 6,000 रुपये कॉर्पोरेटिव छूट दे रही है. पंच ईवी के नए और पुराने दोनों मॉडलों पर यह छूट मिल रही है. कंपनी ने पहले ही कार के दामों में कटौती कर दी है. पहले इस कार के मॉडलों के दाम 10.99 लाख से 14.99 लाख रुपये थे.लेकिन कटौती के बाद 9.99 लाख से 13.79 लाख रुपये हो गए.
टाटा टियागो ईवी
टाटा टियागो ईवी के दामों में भी पिछले महीने कटौती हुई थी. कंपनी ने इस महीने कार के mid-spec XT वैरिएंट पर कैश डिस्काउंट मिल रही है. इस कार पर 56,000 रुपये की छूट मिल रही है. कंपनी इस कार के वैरिएंट पर पहले भी कटौती थी. टाटा टियागो ईवी के लगभग सभी वैरिएंट 7.99 लाख से लेकर के 10.99 लाख तक के बीच मिल रहे हैं. कंपनी 40,000 रुपये तक की छूट अपने टॉप वैरिएंट पर दे रही है.