सस्ते में TATA EV खरीदने का मौका, कंपनी Punch, Nexon और Tiago पर दे रही 1 लाख तक की छूट
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. ये 2024 और 2025 मैन्युफैक्चरिंग दोनों स्टॉक पर उपलब्ध होगी. कंपनी एक्सचेंज और बोनस का भी आकर्षक ऑफर दे रही है. तो किस कार में मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट, यहां करें चेक.

TATA Motors EV discounts: अगर आप इलेक्ट्रिक ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. दरअसल देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में बंपर छूट दे रही है. कंपनी ने अप्रैल 2025 में अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे- Curvv EV, Punch EV, Nexon EV और Tiago EV पर भारी छूट की घोषणा की है. यह ऑफर 2024 और 2025 दोनों मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक पर लागू है.
इसके अलावा टाटा मोटर्स एक्सचेंज/स्क्रैपेज और लॉयल्टी बोनस जैसे आकर्षक ऑफर भी लेकर आई है. इस साल कंपनी अपने पोर्टफोलियो में दो नए इलेक्ट्रिक SUV, Harrier EV और Sierra EV जोड़ने जा रही है. तो क्या है कंपनी के खास ऑफर आइए नजर डालते हैं.
Curvv EV
टाटा की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, Curvv EV के 2024 मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक पर पूरे रेंज में 70,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं, MY2025 स्टॉक पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस का लाभ मिलेगा. इसके अलावा इस पर 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है.
Punch EV
Punch EV के MY2024 मॉडल्स पर भी शानदार ऑफर हैं. इसके स्मार्ट और स्मार्ट+ ट्रिम्स पर 45,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. मीडियम और लॉन्ग-रेंज वेरिएंट्स (7.2kW AC फास्ट चार्जर) पर 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि 3.3kW चार्जर वेरिएंट्स पर 70,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. वहीं MY2025 Punch EV के पूरे रेंज पर 50,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है.
Nexon EV
टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV, Nexon EV के 2024 मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक पर सभी वेरिएंट्स के लिए 40,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. MY2025 के Nexon EV पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिलेगा.
Tiago EV
Tiago EV पर कंपनी सबसे ज्यादा छूट दे रही है. MY2024 लॉन्ग-रेंज XT वेरिएंट (3.3kW चार्जर) पर 1 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है. टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम्स पर 70,000 रुपये तक की छूट है, जबकि मीडियम-रेंज XT वेरिएंट पर 75,000 रुपये और एंट्री-लेवल XE ट्रिम पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं MY2025 Tiago EV पर पूरे रेंज (3.3kW चार्जर) में 50,000 रुपये तक की छूट है, हालांकि इसमें टॉप-स्पेक XZ+ वेरिएंट शामिल नहीं है.
Latest Stories

कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में हलचल तेज, मारुति से लेकर टाटा तक पेश करेंगी ये 6 नई ICE गाड़ियां

गर्मियों में इलेक्ट्रिक कार में नहीं लगेगी आग, न ही होगा बड़ा नुकसान; कुछ ऐसे रखें ख्याल

Kia समेत ये चार कंपनियां लॉन्च कर रही हैं अपना EV मॉडल, टाटा नेक्सन से होगी टक्कर
