TATA Motors ला रही एक चार्ज में 600 किमी दौड़ने वाली एसयूवी, फीचर्स कर देंगे हैरान

टाटा हैरियर एसयूवी लाने की तैयारी में है. यह एसयूवी बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी. इसको एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक ले जाया सकेगा. टाटा अपने ईवी के इस मॉडल को 2023 ऑटो एक्सपो और बाद में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को दिखाया था. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं बेहतरीन फीचर्स.

टाटा मोटर्स की नई एसयूवी Image Credit: INTERNET

टाटा मोटर्स इन दिनों अपनी ईवी कारों को लेकर के जोरदार तैयारी में जुटी हुई है. कंपनी ने भारतीय ईवी बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए शानदार कारें लॉन्च कर रही है. इसी क्रम में टाटा हैरियर एसयूवी लाने की तैयारी में है. यह एसयूवी बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी. इसको एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक ले जाया सकेगा.

टाटा अपने ईवी के इस मॉडल को 2023 ऑटो एक्सपो और बाद में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को दिखाया था, ऐसा लगता है कि ब्रांड वाहन के प्रोडक्शन वर्जन पर काम कर रहा है. अभी यह अपने टेस्टिंग फेज में है. अभी जबलपुर में इस एसयूवी की डिजाइन को देखा गया. इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूपी पर कंपनी काफी काम कर रही है. ईवी में काफी डिजाइन को आईसीई काउंटरपार्ट से लिया गया है. इसके अलावा इसकी डिजाइन को कंपनी के कॉन्सेप्ट वर्जन से लिया गया है, जिसमें एसयूवी में वीआई- एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी फॉग लैंप के तौर पर देखा जा सकता है.

कौन-कौन से और फीचर हैं शामिल


टाटा की नई एसयूवी में कई शानदार फीचर्स शामिल हैं. इसमें एसयूवी के पहिए से लेकर के उसके हैंडल पर काफी काम किया गया है. इसके अलावा कार में बगल में ही चार्जिंग पॉट भी दिया गया है. टाटा की इस नई एसयूवी में दो स्पोक स्ट्रीनिंग स्क्रीन दी गई है. एसयूवी में 12.3 इंच की टचस्क्रीन, एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल भी लगा है. इसके अलावा ब्रांड में लाइटिंग भी शानदार है. साथ ही सनरूफ की भी सुविधा रहेगी. टाटा हैरियर ईवी में AWD विकल्प होने की उम्मीद है और इसे ब्रांड के acti.ev प्योर ईवी आर्किटेक्चर से सपोर्ट दिया जाएगा. ईवी में 60-80 kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिसको एक बार चार्ज करने पर करीब 600 किलोमीटर की दूरी तक की जा सकती है.