Tata Motors और Kia की कारें हो जाएंगी महंगी, जनवरी से इतने बढ़ जाएंगे दाम 

जनवरी 2025 से टाटा मोटर्स और किआ इंडिया अपने वाहन की कीमतों में क्रमशः 3% और 2% तक की वृद्धि करेंगे. इनपुट लागत और महंगाई में वृद्धि इसका मुख्य कारण है. अन्य कार निर्माता जैसे मारुति, हुंडई, महिंद्रा और बीएमडब्ल्यू ने पहले ही कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है.

जनवरी 2025 से टाटा मोटर्स और किआ इंडिया अपने वाहनों की कीमतों में 3% और 2% तक की वृद्धि करेंगे.

टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वह जनवरी 2025 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. कंपनी ने इस कदम का कारण बढ़ते इनपुट कॉस्‍ट और महंगाई में बढ़ोतरी को बताया है. यह बढ़ोतरी विभिन्न मॉडलों और वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होगी. कंपनी ने कहा है कि कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया था ताकि बढ़ती लागत के प्रभाव को कम किया जा सके.

किया ने भी बढ़ाए दाम

टाटा के अलावा, किआ इंडिया ने भी कहा है कि वह जनवरी 2025 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बरार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी और अत्याधुनिक तकनीक वाले वाहन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, बढ़ती लागत और कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण यह कदम उठाना जरूरी हो गया है. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह लागत का बड़ा हिस्सा खुद वहन कर रही है ताकि ग्राहकों पर ज्यादा बोझ न पड़े.

इन कंपनियों ने भी बढ़ाई हैं कीमतें

टाटा मोटर्स और किआ के अलावा, मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की ऐलान किया है. वहीं, लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. इन कंपनियों ने इनपुट लागत और ऑपरेशन लागत में लगातार हो रही वृद्धि को इसके पीछे का कारण बताया है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि साल के अंत में कीमतों को बढ़ाना एक सामान्य प्रक्रिया है.

किया ने 16 लाख यूनिट्स बेचा

किआ इंडिया ने बताया कि उसने अब तक भारत और विदेशों में 16 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है . कंपनी ने नवंबर में 5,334 यूनिट्स की बिक्री की है. हालांकि, यह आंकड़ा अक्टूबर से कम है, जब कंपनी ने 6,365 यूनिट्स की बिक्री की थी.