HomeAutoTata Nexon Cng Gives Very Bad Mileage Nothing Compared To Maruti Cars
Tata Nexon CNG बस देती है इतनी माइलेज, मारुति की कारों के सामने कुछ भी नहीं
अगर आप भी इन दिनों कार खरीदने वाले हैं. तो आपको हाल ही में आई कुछ कारों के बारें में जानकारी कर लेना चाहिए. हम आपको हाल ही में लॉन्च हुई कार में से Tata Nexon CNG के बारे में बताने जा रहे. इसके माइलेज को लेकर के काफी चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कार का माइलेज.
भारत में हुई लॉन्च टाटा की सीएनजी से चलने वाली कार टाटा नेक्सन इसी महीने भारत में लान्च हुई है. अब इस कार के माइलेज के बारे में जानकारी सामने आई है. कारवाले ने इसके माइलेज को रिवील किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है.
1 / 5
कार का इंजन नेक्सन सीएनजी स्टैंडर्ड रुप में 118bhp/170Nm और CNG रूप में 98bhp/170Nm का टार्क उत्पन्न करती है. इसमें 6 स्पीडल एमटी मानक भी लगे हुए हैं. कारवाले की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ऑटोमेकर सीएनजी मिल के लिए एमटी ऑप्शन लाने पर विचार कर रही है. हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
2 / 5
कार का माइलेज टाटा नेक्सन की इस कार का माइलेज काफी कम है. कंपनी का दावा है कि कार 17.44 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. मगर रिपोर्ट के मुताबिक, कार का माइलेज इससे भी कम है.
3 / 5
मारुति की कारों से है पीछे टाटा नेक्सन सीएनजी कार का माइलेज अपनी प्रतिद्वंदी कारों की तुलना में काफी कम है. कार का माइलेज मारुति कंपनी की सीएनजी कारों से भी कम है.
4 / 5
नेक्सन के हैं और भी वैरिएंट टाटा नेक्सन की कई गाड़ियां पहले से ही मार्केट में है. नेक्सन की रेंज में अब पेट्रोल,डीजल और सीएनजी से चलने वाली कारों के साथ-साथ सीएनजी कार भी शामिल हो गई. हालांकि, इस कार का माइलेज बहुत खराब है.