Nissan Magnite vs Tata Nexon: कौन सी एसयूवी है आपके लिए बेहतर? जानें कीमत और फीचर्स में फर्क

निसान और टाटा. देश की दो काफी पसंद की जाने वाली कंपनियां. इन दोनों कंपनियों के एसयूवी में कौन है बेहतर. निसान मैग्नाइट या टाटा नेक्सन. इस आर्टिकल में हम इन दोनों कंपनियों के एसयूवी के स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक की तुलना करेंगे.

टाटा नेक्सन और निसान मैग्नाइट, कौन है बेहतर? Image Credit: @cars.tatamotors/nissan.co

निसान मोटर्स ने भारत में मैग्नाइट लॉन्च किया था. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हैं. मैग्नाइट की कीमत इसे भारत की सबसे ज्यादा किफायती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाती है. निसान मैग्नाइट में फेसलिफ्ट में बाहरी और केबिन के अंदर काफी अपडेट दिए गए हैं. निसान की इस अपडेट ने अपने कंपीटीटर्स मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट के सामने नई तरह से उभरा है. हालांकि इस क्षेत्र में टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी कंपनी है. नेक्सन मॉडल के कारण ही टाटा मोटर्स भारतीय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखती है. इस आर्टिकल में आज हम निसान मैग्नाइट और टाटा नेक्सन के बीच की कीमत और स्पेसिफिकेशन की तुलना करेंगे.

कीमत

नई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच में है. वहीं दूसरी ओर टाटा नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये से 13.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच में है.

स्पेसिफिकेशननिसान मैग्नाइटटाटा नेक्सन
इंजन999.0cc1199.0 to 1497.0cc
ट्रांसमिशनमैन्युअल एंड ऑटोमैटिकमैन्युअल एंड ऑटोमैटिक
माइलेज19.4 kmpl17.44 kmpl
फ्यूल टाइपपेट्रोलपेट्रोल, डीजल
एक्स शोरूम प्राइस5,99,900 रुपये7,99,990 रुपये

स्पेसिफिकेशन

प्री फेसलिफ्ट वर्जन की तरह ही निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. जबकि टाटा नेक्सन कई पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है. इनमें पेट्रोल, डीजल और पेट्रोल सीएनजी पावरट्रेन शामिल हैं. साथ ही 1.2 लीटर की इंजर भी मिलती है.
मैग्नाइट के ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 5-स्पीड एएमटी और सीवीटी शामिल है. वहीं नेक्सन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स, 6-स्पीड मैनुअल यूनिट, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी यूनिट शामिल हैं.