40 साल में पहली बार Maruti पिछड़ी, Tata Motors बनी नंबर वन! ये कैसे हुआ

टाटा मोटर्स ने 2024 में Tata Punch की 202,000 यूनिट्स बेचकर मारुति सुजुकी की Wagon R को पीछे छोड़ दिया है. 2024 में Tata Punch देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. हालांकि सभी कारो के बिक्री को देखा जाए तो मारुती अभी भी नंबर वन है.

टाटा मोटर्स ने 2024 में Tata Punch की 202,000 यूनिट्स बेचकर मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया. Image Credit:

टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी की चार दशक की बादशाहत को खत्म कर दिया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Punch को 2024 में 202,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचकर मारुति सुजुकी की Wagon R और Swift को पीछे छोड़ दिया. इस दौरान Wagon R की बिक्री 191,000 यूनिट्स रही. कंपनी के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि, यह पहली बार है जब उसने मारुति सुजुकी की Wagon R को पीछे छोड़ते हुए Tata Punch को देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बना दिया है. हालांकि सभी कारो के बिक्री को देखा जाए तो मारुती अभी भी नंबर वन है.

SUV की डिमांड ज्यादा

पिछले कुछ समय से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. Autocar Pro की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में देश में टॉप फाइव बिकने वाली कारों में तीन एसयूवी थीं. मारुति सुजुकी की Ertiga, जो 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी, 2024 में चौथे स्थान पर खिसक गई. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब कस्टमर्स की रुचि प्रीमियम वाहनों और एसयूवी की ओर बढ़ रही है, खासकर 10 लाख रुपये से ऊपर की कीमत वाली कारों में. इस वजह से मारुति सुजुकी, जो अपनी बजट कारों के लिए जानी जाती है, पिछड़ रही है.

घट रही है Maruti की हिस्सेदारी

रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में बाजार में 52% की हिस्सेदारी रखने वाली मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 2024 में घटकर 41% रह गई है. देश में एसयूवी कारों के बढ़ते ट्रेंड ने न केवल कंपनी की बाजार हिस्सेदारी को प्रभावित किया है, बल्कि उसके मॉडल्स की रैंकिंग पर भी असर डाला है, जहां इसके रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़े-Hyundai-TVS ने मिलाया हाथ! सड़क पर इलेक्ट्रिक ऑटो को रफ्तार देने के लिए कंपनी तैयार

Tata Motors को बदलाव का फायदा

टाटा मोटर्स ने इस बदलते ट्रेंड का फायदा उठाया है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने Autocar pro को बताया कि 2024 कंपनी का लगातार चौथा साल रहा जब उसने रिकॉर्ड बिक्री की. इस साल कुल 565,000 यूनिट्स बेची गईं, जिसमें एसयूवी सेगमेंट में 19% की बढ़त हुई. Tata Punch देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है. टाटा मोटर्स की इस सफलता का कारण है एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार और अलग-अलग पावरट्रेन वाले वाहनों की पेशकश, जिसने कंपनी ने भारतीय कार बाजार में लगातार हो रहे बदलाव के लिए तैयार किया है.