दिल्‍ली-मुंबई में Tesla खोलेगी शोरूम, एलन मस्‍क की कंपनी ने तय की जगह

Tesla ने भारत में दिल्ली और मुंबई में अपने शोरूम खोलने के लिए लोकेशन तय कर ली है. जल्द ही Tesla की Tesla dh इलेक्ट्रिक कार भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. कंपनी लंबे समय से कम टैरिफ के साथ कारें भारत में इंपोर्ट कर बेचना चाह रही है.

राज्य सरकार ने टेस्ला को आकर्षित करने के लिए पोर्ट कनेक्टिविटी और पर्याप्त भूमि की पेशकश की है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर शख्स Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla की भारत में जल्द ही एंट्री होने जा रही है. कंपनी ने भारत में दिल्ली और मुंबई में शोरूम खोलने के लिए लोकेशन तय कर ली है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Tesla लंबे समय से भारतीय बाजार में उतरना चाह रही है. अब कंपनी का भारतीय बाजार में उतरना तय हो गया है, क्योंकि कंपनी ने शोरूम खोलने के लिए जगह तय कर ली है.

Tesla अब तक इस बात पर अड़ी थी कि भारत सरकार कंपनी को कम टैरिफ पर उसकी कारें इंपोर्ट करने की छूट दे और सेल्स शुरू करने दे. लेकिन, सरकार का रुख साफ था किसी कंपनी को कोई भी अलग से छूट नहीं दी जाएगी. अगर कंपनी को सरकार की तरफ से दी जाने वाली छूट चाहिए, तो नियमों का पालन करना होगा.

अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला साल 2022 से ही भारती बाजार में उतरना चाह रही है. पिछले साल से ही कंपनी ने भारत में शोरूम के लिए लोकेशन तलाशना शुरू कर दिया था. पिछले सप्ताह ही अमेरिका के दौरे पर कंपनी के CEO एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं. ऐसे में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी के लिए यह एक बड़ा पड़ाव माना जा रहा है.

भारत में कहां खुलेंगे टेस्ला के शोरूम

टेस्ला ने नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एरोसिटी क्षेत्र में एक शोरूम के लिए जगह लीज पर ली है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई में भी शहर के हवाई अड्डे के पास बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शोरूम के लिए जगह चुनी गई है. दोनों ही जगह शोरूम के लिए लीज पर ली गई जगह 5,000 वर्ग फीट (464.52 वर्ग मीटर) की है.

भारत में कब शुरू होगी टेस्ला की बिक्री

भारत में टेस्ला की कारों की बिक्री कब शुरू होगी इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा टेस्ला की तरफ से फिलहाल भारत में आउटलेट खोलने की कोई तिथि भी तय नहीं की है. हालांकि, रिपोर्ट में यह बताया गया है कि शुरुआत में टेस्ला की योजना भारत में आयातित कारें बेचने की है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि दोनों लोकेशन पर सिर्फ शोरूम होगा, सर्विस सेंटर के लिए अलग जगह होगी. कंपनी ने इस सप्ताह भारत में 13 मीडियम लेवल के कर्मचारियों के लिए नौकरी के विज्ञापन भी पोस्ट किए हैं, इनमें कुछ स्टोर और कस्टम रिलेशन मैनेजर के पद शामिल हैं. इसे देखते हुए माना जा सकता है कि कंपनी जल्द सेल्स शुरू कर सकती है.

भारत के खिलाफ मस्क की शिकायत

लंबे समय से भारत में कारों पर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने के नियमों की मस्क आलोचना करते रहे हैं. वहीं, भारत में ही इलेक्ट्रिक कार निर्माताओं का कहना है कि अगर टेस्ला को इंपोर्ट ड्यूटी में छूट के साथ भारत में एंट्री मिलती है, तो इससे उनकी सेल्स प्रभावित होगी. इसके साथ ही यह सरकार की निष्पक्षता के खिलाफ भी होगा.